Eknath Shinde Maharashtra Deputy CM: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस की एक मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे अब डिप्टी सीएम बनने को राजी हो गए हैं। इससे पहले तक खबर थी कि एकनाथ डिप्टी सीएम बनने को तैयार नहीं थे और उनकी तरफ से गृह विभाग माना जा रहा था। लेकिन कई दिनों बाद अब महायुति ट्रैक पर लौटती दिख रही है, आम सहमति बना ली गई है।

शिंदे के साथ क्या डील फाइनल?

अब डिप्टी सीएम को लेकर तो सहमति बन गई है, लेकिन गृह विभाग किसके पास जाएगा, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। शिवसेना के तमाम नेता दावा जरूर ठोक रहे हैं कि अगर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं, उनका सम्मान रखने के लिए गृह मंत्रालय उन्हें सौपा जाना चाहिए। लेकिन बीजेपी किसी भी कीमत पर वो छोड़ने को तैयार नहीं है, बात चाहे कानून व्यवस्था की हो या फिर बड़े फैसलों की, गृह विभाग किसी भी राज्य का केंद्र होता है। ऐसे में बीजेपी इतना बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहती।

अजित पवार की क्या मांग?

वैसे डिप्टी सीएम तो अजित पवार भी बनने वाले हैं। उनके नाम को लेकर कोई असमंजस नहीं चल रहा है, वे शुरुआत से ही सीएम रेस से बाहर चल रहे थे और उन्होंने डिप्टी सीएम का पद भी स्वीकार कर लिया था। यह अलग बात है कि शिवसेना की कई डिमांड्स के बाद अब एनसीपी भी समान बंटवारे की बात कर रही है। वो चाहती है कि जितने मंत्रालय शिंदे की पार्टी को दिए जाएंगे, उतने ही उनके खाते में भी जाने चाहिए। तर्क दिया जा रहा है कि इस चुनाव में स्ट्राइक रेट के लिहाज से उनकी पार्टी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

बीजेपी करेगी फैसला

अब कल बीजेपी विधायक दल की बैठक है, उसमें पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी चर्चा के बाद बताएंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनने वाला है। सीएम चुनने के बाद महाराष्ट्र के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। उसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। अब उस शपथ ग्रहण से पहले 5 दिसंबर की बैठक में क्या होगा, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें