प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई के परिसरों पर छापे के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में रेड राज बना दिया है लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि ‘जब भी बीजेपी किसी राज्य की सरकार को गिराने में विफल होती है तो, वह ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का सहारा लेती है। कांग्रेस नेता ने यूपी में पत्रकार की हत्या के मामले में भी भाजपा सरकार को निशाने पर लिया।

सुरजेवाला ने कहा कि यूपी में ‘गुंडा राज’ और ‘जंगल राज’ बन गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ है कि यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उत्तर प्रदेश में पत्रकार होना पाप हो गया है। सुरजेवाला ने कहा कि पत्रकार के रूप में विक्रम जोशी पुलिस के पास शिकायत लेकर गए थे लेकिन आदित्यनाथ और उनकी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

उन्होंने कहा, “हम मांग करते हैं कि अगर आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नागरिकों की रक्षा करने में असमर्थ हैं, जो स्पष्ट रूप से साबित होता है, तो उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को देश भर में की गई छापों की कार्रवाई के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के परिसरों में भी छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ईडी के कर्मियों के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी थे।

इन्हें जोधपुर जिले के मंदोर इलाके में गहलोत के फार्महाउस और आवास पर तैनात देखा गया। ये छापे ऐसे वक्त में मारे जा रहे हैं जब मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। पायलट को हाल ही में उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया ग