कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स को 50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने का दावा भारी पड़ गया। जिसके बाद ED ने उस शख्स के घर छापा मार दिया। हालांकि, जब ईडी की टीम ने शख्स से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला। 50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने वाले शख्स के दावे झूठे साबित हुए हैं। ईडी ने फेमा कानून के उल्लंघन में ये छापेमारी की है। दरअसल, व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के कुत्ते का आयात करने का दावा किया था। हालांकि, यह दावा फर्जी पाया गया।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पाया कि उस व्यक्ति के पास इतना महंगा कुत्ता खरीदने के लिए कोई साधन नहीं था और ऐसी खबरें संभवत: सोशल मीडिया के लिए गढ़ी गई थीं। खबरों के अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता आयात किया है जो कोकेशियन शेफर्ड और वुल्फ का ‘क्रॉस-ब्रीड’ है। यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और ईडी की नजर उस पर पड़ गई।
जिस कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं उसकी कीमत एक लाख रुपये भी नहीं
ईडी के अधिकारी इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दावों की पुष्टि करने के लिए उसके घर पहुंचे लेकिन पाया कि दावा फर्जी था। उन्होंने कहा कि जिस कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं, वह उसके पड़ोसी का था और उसकी कीमत एक लाख रुपये भी नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कोई जांच शुरू नहीं की है।
जानें- तितलियों की खासियत
सतीश को सामने बैठाकर पूछताछ
इस मामले में ED जांच कर रही है कि अगर कुत्ता खरीदने के एवज में उन्होंने 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया तो वो कैसे किया गया। जब सतीश के अकाउंट की डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ है। ED की टीम ने जांच करने के लिए जब बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर छापेमारी की तो पता चला कि सतीश जांच टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। ईडी की टीम ने जब सतीश को सामने बैठाकर पूछताछ की तो जांच में उसके दावे झूठे साबित हुए।
50 करोड़ का कुत्ता खरीदने का किया था दावा
अपने कुत्ते को लेकर सतीश ने कहा था कि ये कुत्ते की एक अत्यंत दुर्लभ नस्ल है जो बिल्कुल भेड़िए की तरह दिखता है। सतीश ने बताया था कि कुत्ते को अमेरिका में पाला गया था और मैंने इसे खरीदने पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(भाषा के इनपुट के साथ)