CAA NRC Protest: प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का संबंध आम आदमी पार्टी और भारतीय नेशनल कांग्रेस से है। अधिकारी ने यह भी बताया कि पीएफआई का मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, संगठन की जांच में लगी एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि पीएफआई जो कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए संदेह के घेरे में है और उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के दौरान हिंसा भड़क रही है, का मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में है। यहां इसकी गतिविधियों का खर्च वहन करने के लिए करोड़ों रुपये जमा किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि पीएफआई का दिल्ली प्रमुख मोहम्मद परवेज अहमद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और उदित राज सहित कई कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में लगतार बना हुआ है। बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है। यह सनसनीखेज खुलासा दिल्ली चुनाव अभियान समाप्त होने के दिन आया है।
अधिकारी ने यह भी दावा किया कि अब तक की जांच से पता चला है कि परवेज अहमद न केवल सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहा था, बल्कि “व्यक्तिगत बैठकों”, “फोन कॉल” और “व्हाट्सएप चैट” के माध्यम से आप नेता संजय सिंह के साथ नियमित संपर्क में था। अधिकारी ने आगे कहा कि मोहम्मद परवेज 100 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल है। इन व्हाट्सएप ग्रुपों में ‘यूनिफिकेशन ऑफ लीडरशिप’ और ‘भीम आर्मी टॉप 100’ शामिल है।
अधिकारी के अनुसार, इस बात की भी जानकारी मिली है कि पीएफआई और इसके सहयोगियों के 17 विभिन्न बैंकों के 73 अकाउंट में 120 करोड़ रुपये जमा हुए थे। ज्यादातर पैसे नकद में जमा किए गए थे। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग के जी -78 में पीएफआई का मुख्यालय है। इस मुख्यालय में सभी जमाओं का दो-तिहाई हिस्सा नकद में रखा गया है। स्थानीय संचालकों ने पूरे देश में अपने-अपने क्षेत्रों से नकदी जमा की और संगठन के मुख्यालय में जमा करने के लिए दिल्ली की आए।