D K Shivakumar arrested by ED: धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक डी के शिवकुमार पर ईडी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को राउज एवेन्यू अदालत ने शिवकुमार की कस्टडी पांच दिन के लिए बढ़ा दी है। 57 वर्षीय शिवकुमार धनशोधन मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तारी के बाद से ईडी की हिरासत में हैं। ईडी ने शुक्रवार को बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि कांग्रेस विधायक के परिवार के नाम 317 खाते हैं और करीब 800 करोड़ की बेनामी संपत्तियां हैं।

ईडी ने बताया कि जांच के अनुसार शिवकुमार के पास करीब 800 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्ति है। इतना ही नहीं उनके पास 317 खाते हैं और उन्होंने 200 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की है। बता दें कि 3 सितंबर को अरेस्ट किए गए शिवकुमार की नौ दिन की कस्टडी शुक्रवार को समाप्त होने के बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने उनकी कस्टडी बढ़ाते हुए 17 सितंबर तक ईडी की हिरासत में बने रहने का आदेश दिया

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने अदालत को बताया कि शिवकुमार पूछताछ के दौरान सवालों को टालते हैं और उन्होंने अप्रासंगिक जवाब दिए हैं। ईडी का आरोप है कि जांच से पता चला है कि शिवकुमार ने विधायक और कर्नाटक सरकार में मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करके बड़ी रकम का सृजन किया है। ईडी ने उनकी पांच दिन की हिरासत मांगी थी। इसका विरोध करते हुए शिवकुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि उनके मुवकिल उच्च रक्तचाप सहित गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। न्यायाधीश ने ईडी को कहा कि वह शिवकुमार को डॉक्टर के पास ले जाए, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे और फिर उनसे पूछताछ करे।