छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी के घर पर पड़ी ईडी की रेड के बाद भूचाल मचा हुआ है। सीएम के ओएसडी का कहना है कि ईडी उनके घर से सारे आभूषणों के साथ तमाम कैश भी अपने साथ ले गई। उनका कहना है कि ये सरासर डकैती है।

बुधवार को ईडी ने विनोद वर्मा के घर पर रेड की। उनके साथ दो अफसरों के घरों को निशाना बनाया गया। एजेंसी ने चार लोगों को अरेस्ट भी किया। ये सारी कवायद महादेव ऐप रैकेट को लेकर की गई। एजेंसी का आरोप है कि इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करके तकरीबन पांच हजार करोड़ का चूना लगाया। अरेस्ट किए गए लोगों में सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण वर्मा भी शामिल हैं। ईडी का कहना है कि विनोद वर्मा से पुलिस अफसर का गहरा नाता है। उसने उनके नाम का इस्तेमाल करके पुलिस के अफसरों और नेताओं को 65 करोड़ की रिश्वत पहुंचाई। एजेंसी के मुताबिक विनोद वर्मा के जरिये ही चंद्रभूषण के छत्तीसगढ़ के सीएम दफ्तर में कांटेक्ट थे।

खबर छापने वाली मैगजीन के खिलाफ केस दायर करेंगे विनोद

ईडी की रेड के बाद विनोद वर्मा का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने कहा कि वो मीडिया से जुड़े रहे हैं। राजनेता तो कुछ साल पहले ही बने थे। उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। ईडी कहती है कि वो 65 करोड़ की मनी लांड्रिंग में शामिल हैं। लेकिन उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। चंद्रभूषण को तो वो जानते भी नहीं। एक खबर के बाद एजेंसी अचानक हरकत में आ गई और ताबड़तोड़ रेड शुरू कर दीं। उनके घर को भी निशाना बनाया गया। उनका सवाल था कि ईडी के पास ऐसा कौन सा साक्ष्य है जिससे पता लगाया जा सके कि उनके चंद्रभूषण से नजदीकी संबंध हैं। उनका कहना था कि वो खबर छापने वाली मैगजीन पर केस दायर करेंगे।

उनका कहना था कि उन्होंने घर में मौजूद सारे सोने के बिल ईडी को दिखा दिए थे। केवल एक आभूषण का बिल उनके पास नहीं था जो उनकी पत्नी के पास था। ये पत्नी ने ही खरीदा था। लेकिन उसके बाद भी ईडी ने घर से मिले सारे सोने को जब्त कर लिया। एजेंसी कह रही है कि वो साबित करें कि सोने को खरीदने के लिए पैसा कहां से आया। बेटे की शादी में मिले शगुन के लिफाफों को भी एजेंसी ने जब्त कर लिया। विनोद वर्मा का कहना है कि ये सरासर डकैती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चंद्रभूषण से वो कुछ साल पहले मिले थे। उनको चेतावनी दी गई थी कि वो उनके नाम का इस्तेमाल न करें। गेमिंग ऐप पर एक्शन के लिए भी उन्होंने पुलिस को 2022 में चिट्ठी लिखी थी।