Prayaraj Mahakumbh Trains Cancelled: महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे श्रद्धालुओं के लिए एक लिए एक बुरी खबर है। पूर्व रेलवे ने प्रयागराज के रास्ते जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने यह कदम प्रयागराज में भीड़ नियंत्रित करने के लिए किया है।
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भागलपुर से रवाना होने वाली भागलपुर – आनंदविहार के बीच चलने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन 21 फरवरी तक को रद्द रहेगी। इसी तरह आनंदविहार से भागलपुर के लिए चलने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस भी 21 फरवरी तक नहीं चलेगी। 18 फरवरी को भी ये ट्रेनें रद्द रहीं।
कई और ट्रेनें भी कई गईं कैंसिल
पूर्व रेलवे ने 12311 हावड़ा – दिल्ली – कालका नेताजी एक्सप्रेस (19 फरवरी को), 12312 कालका – दिल्ली – हावड़ा एक्सप्रेस (19 फरवरी को), 12175 हावड़ा – ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (19 फरवरी को), 22912 हावड़ा – इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (20 फरवरी को), 22466 आनंदविहार – मधुपुर बाबा बैद्यनाथ एक्सप्रेस (19 फरवरी को), 22465 मधुपुर – आनंदविहार बाबा बैद्यनाथ एक्सप्रेस (20 फरवरी को) रद्द रहेगी।
कई ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, कुछ ट्रेनें मंगलवार को देर से चल रही है, उनके रवाना होने के समय में बदलाव किया गया है। 12333 हावड़ा – प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस अब 19 फरवरी को रात डेढ़ बजे रवाना होगी। इसी तरह 13009 हावड़ा – योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 19 फरवरी को साढ़े तीन बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। 12307 हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी को 4 बजे रवाना होगी।12331 हावड़ा – जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 19 फरवरी को पांच बजे रवाना होगी।
बदले रूट पर चलेगी 15657 दिल्ली – कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल – मालदा रेलवे डिविजन जनसंपर्क महकमे की रूपा मंडल ने बताया कि 15657 दिल्ली – कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल 21 फरवरी तक बदले रूट पर भागलपुर जाएगी। इसका रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा होकर चलेगी।
Photo Story: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दर्द से चीखते दिखे घायल, कई लोगों की मौत, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल