Earthquake in Delhi Today: दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि) में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, ये झटके रात करीब नौ बजकर आठ मिनट दिल्ली और आसपास के इलाके में कुछ सेकेंड्स तक महसूस किए गए।
4.6 तीव्रता वाले झटकों के बाद राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में आनन-फानन लोग घरों से बाहर निकल आए थे। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक इन भूकंप के झटकों का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था। रोहतक, दिल्ली से लगभग 65 किमी दूर है।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि अभी तक इन झटकों से किसी प्रकार के जान-माल की नुकसान की कोई खबर नहीं है। नोएडा के सेक्टर 20 में रहने वाले आजाद खान ने बताया- मैं लैपटॉप पर ऑफिस का काम कर रहा था, तभी मुझे कुछ गड़बड़ लगा। काम से ध्यान हटा तो समझ में आया कि भूकंप के झटके आए। फौरन साथियों को इस बारे में बताया और घर की बिल्डिंग से निकलकर नीचे गए।
भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर ट्वीट करने लगे। @alokebajpai नाम के हैंडल से दावा किया गया कि यह झटके वाकई में तगड़े थे। वहीं, @MeerraChopra ने ट्वीट किया- दिल्ली में भूकंप…यह महीने में तीसरी बार है।
BJP के कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया- दिल्ली-एनसीआर में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ये एक महीने में छठी या सातवीं बार भूकंप के झटके आए हैं। दोस्तों, सावधान रहें।
इससे पहले, 10 मई को 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके दिल्ली के उत्तरी हिस्से वजीरपुर और आसपास के इलाके में महसूस किए गए थे। बता दें कि भूकंप के लिहाज पांच सेस्मिक जोन होते हैं, जिसमें दिल्ली चौथे जोन के तहत आती है।