अफगानिस्‍तान के हिंदुकुश क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप आया। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता पांच थी। इसके झटके जम्‍मू-कश्‍मीर सहित भारत के कुछ इलाकों और इस्‍लामाबाद तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान-तजाकिस्‍तान सीमा पर बदकशां इलाके में जमीन से 232 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

भारत में बड़े भूकंप का खतरा: शुक्रवार को आए भूकंप का भारत में ज्‍यादा असर नहीं रहा। लेकिन देश के हिमालय वाले इलाके में बड़े भूकंप का खतरा बना हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आपादा प्रबंधन विभाग ने ऐसी चेतावनी दी है। विशेषज्ञों के अनुसार यह भूकंप 8.2 तीव्रता का हो सकता है और पूरे उत्तर भारत में भारी तबाही मचा सकता है। हाल में लगातार आए भूकंपों के अध्ययन के बाद विशेषज्ञ इस नतीजे पर पहुंचे हैं।

भूकंप से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें