Earthquake of 5.3 Magnitude Hits Telangana’s Mulugu District: बुधवार की सुबह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तेलंगाना के मुलुगु जिले में सुबह करीब 7:27 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है। लोग अचानक महसूस हुए इन झटकों से घबरा गए और कई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

दक्षिण बस्तर में पहली बार हुआ कंपन

वहीं, छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में लोगों ने अचानक भूकंप के झटके अनुभव किए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि यह पहला मौका था जब दक्षिण बस्तर में इस तरह के भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिससे लोगों में और भी डर और घबराहट फैल गई। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर क्षेत्र में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, और लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे।

आज की ताजी खबरें यहां पढ़ें

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना उनके लिए बहुत अजीब थी, क्योंकि यहां पहले कभी इस तरह के भूकंप के झटके नहीं आए थे। भूकंप के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए कर्मचारियों को तुरंत अलर्ट कर दिया। हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

तेलंगाना के मुगुल में बुधवार को भूकंप आने के बाद महाराष्ट्र के नागपुर और गढ़चिरौली जिलों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार मुलुगु में सुबह सात बजकर 27 मिनट पर 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों और स्थानीय निवासियों के अनुसार नागपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार गढ़चिरौली जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके आमतौर पर भूकंप के केंद्र से 200 से 300 किलोमीटर दूर महसूस किए जाते हैं।

Maha Kumbh Mela Special Grant: प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। यह अनुदान राशि महाकुंभ के सफल और व्यवस्थित आयोजन के लिए दिया जा रहा है, जिसमें से 1,050 करोड़ रुपए की पहली किस्त मंगलवार को जारी कर दी गई। यह ऐतिहासिक निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनका असर मेले के सफल आयोजन पर होगा। पढ़ें पूरी खबर