अफगानिस्तान के हिन्दूकुश की पहाड़ियों में रविवार को 6.8 क्षमता का भूकंप आया जिसके झटके पाकिस्तान और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के संचालन प्रमुख जे. एल. गौतम के अनुसार, ‘तीन बजकर 58 मिनट पर हिन्दूकुश की पहाड़ियों में 190 किलोमीटर की गहरायी पर भूकंप आया।
रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 6.8 मापी गई।’ फिलहाल कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उत्तरी भारत में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अलावा राजधानी दिल्ली में भी झटके महसूस किए गए। झटके के कारण दिल्ली मेट्रो सेवा भी कुछ मिनट के लिए बाधित रही। श्रीनगर, चंडीगढ़, मोहाली और दिल्ली में भूकंप इतना तेज था कि 2 मिनट हिलती रही। इसी प्रकार से गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और लोग घरों से बाहर निकल आए।
Read Also: देखें, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं Earthquake Videos
Read Also: दिल्ली से पाकिस्तान तक हिली धरती, जानिए, क्यों आता है भूकंप?
Delhi: People leaving building after strong tremors were felt in parts of North India pic.twitter.com/yTsuagfpGM
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
WATCH: Moment when tremors were felt in parts of North India, visuals from Srinagar airporthttps://t.co/NRQFCxJ69b
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
पाकिस्तान में तेज झटके
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर समेत पाकिस्तान के अनेक हिस्सों में 7.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिससे घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके 10-15 सेकेंड तक महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान के सीमाई क्षेत्र में हिंदूकुश पर्वतमाला के बीच 236 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्रों में महसूस किए गए।
#AFG Everyone rushed to streets after earthquake on my street. #Earthquake pic.twitter.com/7x4TvCu7AS
— Bilal Sarwary (@bsarwary) April 10, 2016
अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत लाहौर और पेशावर में झटके महसूस किए गए। गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी।
#earthquake #NorthIndia shaken pic.twitter.com/AvuIY2FcDo
— Megha Kapoor (@megha_kapoor_mk) April 10, 2016
FLASH: Epicenter of #Earthquake in Pakistan, 248 km N of Peshāwar, measured at 6.8 on Richter Scale
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
