Earthquake in Delhi NCR Northern India: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर समते उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार शाम को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था। इस दौरान जम्मू- कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत करीब पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से धरती हिल गई।

क्या है जानकारी: दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘6.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिंदुकुश में था।’’ शाम पांच बजकर 13 मिनट पर आये भूकंप के चलते जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। लेकिन इससे लोगों में हड़कंप मच गया।

यहां भी हुआ असर: दिल्ली-एनसीआर के अलावा श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही हिमाचल प्रदेश के चंबा, डलहौजी और यूपी के मथुरा आदि में भी भूकंप आया। नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी।

पाकिस्तान में भी झटके: बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भी तगड़े झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशावर, रावलपिंडी में भूंकप आया है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि इससे लोग काफी दहशत में हैं।