S Jaishankar On Mehul Choksi And Nirav Modi: मेहुल चोकसी और नीरव मोदी बैंक घोटाले को अंजाम देने के बाद देश छोड़कर भाग गए हैं। दोनों को वापस लाने कवायद भी काफी तेज है। इसी बीच, अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन भगोड़ों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम को ऐसे भगोड़ों को अपने देश में शरण नहीं देनी चाहिए। इसकी वजह से उनके देश की ही छवि को नुकसान पहुंचेगा।

एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रत्यर्पण के मामले पर एस जयशंकर ने कहा कि यह एक ऐसा सवाल है जो हमें ज्यादातर यूके से पूछने की जरूरत है क्योंकि हाई प्रोफाइल लोग वहीं गए हैं और हमने अपना मामला मजबूती से पेश किया है। कई बार की गई कानूनी कार्रवाई भी हमारे ही पक्ष में की गई है। जयशंकर ने वापस लाने की प्रक्रिया पर कहा कि वहां के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी सही से निभानी चाहिए। इसकी वजह से उनके देश की ही छवि पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूके को टैक्स चोरी और टैक्स ना देने वाले लोगों के छिपने वाली जगह के रूप में देखा जाएगा और वह इन लोगों के लिए स्वर्ग साबित होगा।

भारत वापसी के लिए काफी दबाव बना रहा- एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत उन लोगों की वापसी के लिए काफी दबाव बना रहा है। वापस लाने की प्रक्रिया सरकारों को अपने देश से भागे भगोड़ों को न्याय के कटघरे में लाने में सक्षम बनाती है। यह खासतौर पर द्विपक्षीय संधि के द्वारा ही संभव होता है।

14000 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी

मेहुल चोकसी एक भारतीय कारोबारी है। वह इस समय एंटीगुआ और बारबुडा में रहता है। यहां की नागरिकता उसके पास है। चोकसी ने अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक को 14000 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। पीएनबी ने 25 जनवरी 2018 को घोटाले का पता लगाया और 29 जनवरी को आरबीआई को धोखाधड़ी की रिपोर्ट की रिपोर्ट सौंपी।

इसके बाद मेहुल चोकसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया और वह कई मामलों में वाछिंत हैं। पीएनबी घोटाला सामने आने से कुछ दिन पहले चोकसी 2018 में देश छोड़कर एंटीगुआ और बारबुडा भाग गया था। भगोड़ा नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में प्रत्यर्पण का इंतजार कर रहा है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने तब नीरव मोदी और मेहुल चोकसी दोनों के पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे। 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक कर्ज मामले में एक और भगोड़ा आरोपी शराब कारोबारी विजय माल्या ब्रिटेन में है।