प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त रविवार को देश को द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ-साथ वे अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 का उद्घाटन भी करेंगे। इस एक एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
यह देश का पहला 8 लेन वाला एक्सप्रेसवे है जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सफर को काफी आसान बना देगा। इसके अलावा जो लोग इस समय गुरुग्राम में रह रहे हैं, उनके लिए N-48 पर लगने वाला ट्रैफिक जाम पुरानी बात हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे की वजह से वो लोग मात्र 10 मिनट में एयरपोर्ट तक की दूरी तय कर लेंगे। इसके अलावा जो अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 का उद्घाटन होने जा रहा है, उस वजह से सोनीपत और पानीपत की दूरी काफी कम रह जाएगी और लोग 1 घंटे से भी कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे।
इस एक्सप्रेसवे की वजह से जो लोग पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रहते हैं, उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने में 20 मिनट से भी कम समय लगने वाला है। इसके अलावा धौला कुआं से आने वाली जो गुरुग्राम की सड़क रहती है, वहां पर भी अनुमान लगाया गया कि ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि एक्सप्रेसवे की लंबाई 29 किलोमीटर है और इसकी चौड़ाई 34 मीटर के करीब बैठी है। इसका ज्यादातर हिस्सा हरियाणा और बाकी का दिल्ली से होकर निकलता है। अब बताया जा रहा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे को बनाने में 20 लाख मीट्रिक टन स्टील और 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट इस्तेमाल किया गया है। इसी वजह से इसे दुनिया के सबसे मजबूत एक्सप्रेसवे के रूप में देखा जा रहा है। इसको बनाने में कुल 9000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
अब ऐसा नहीं है कि सिर्फ द्वारका एक्सप्रेसवे का ही निर्माण हुआ है, इसके अलावा देश को अपनी सबसे बड़ी सुरंग भी मिलने जा रही है। इसके अलावा कई सारे अंडरपास, फ्लाइ ओवर का निर्माण भी हो रहा है।
ये भी पढ़ें- एनसीईआरटी का नया मॉड्यूल जारी