इंडिगो की एक फ्लाइट खराब मौसम में भटककर पाकिस्तान के गुजरावाला पहुंच गई। विमान पंजाब के अमृतसर से अहमदाबाद जा रहा था। तकरीबन आधे घंटे तक विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में उड़ता रहा। बाद में गलती पता चली तो 31 मिनट बाद विमान भारत लौट आया।
उधऱ इंडिगो की तरफ से बताया गया है कि फ्लाइट 6ई-645 अमृतसर से अहमदाबाद जानी थी। लेकिन खराब मौसम में भटककर ये अटारी से पाकिस्तान में प्रवेश कर गई। अमृतसर के ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को पता चला तो पाकिस्तान की अथॉरिटी से फोन पर संपर्क साधा गया। उसके बाद जब तक फ्लाइट वापस अहमदाबाद नहीं पहुंच गई तब तक उसके सारे रूट का संजीदगी से ख्याल रखा गया।
‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक फ्लाइट रडार के अनुसार 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया। फिर रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौट आया। सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) के एक अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है, क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय तौर पर इसकी इजाजत होती है।
मई में पाकिस्तान का विमान भटककर आ गया था भारत
मई में पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (PIA) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। वह करीब 10 मिनट तक भारत के इलाके में रहा था। विमान पीके 248 चार मई को मस्कट से लौट रहा था और उसे लाहौर में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरना था। हालांकि, भारी बारिश के कारण बोइंग 777 विमान के पायलट के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था।
उधर, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, सर्वाधिक प्रभावित इलाके खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के तीन निकटवर्ती जिले थे, जहां लगभग 29 लोगों की जान चली गई।