Old Rajendra Nagar Protest : दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए हादसे के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र देर रात दृष्टि आईएएस कोचिंग के बाहर जमा दिखाई दिए। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी भी बनाई है। इस कमेटी को तीस दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके अलावा दिल्ली के एलजी की तरफ से हादसे में जान गंवाने वाले तीनों बच्चों के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। इस मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भी जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने आम आदमी पार्टी की सरकार को इस मामले के लिए दोषी ठहराया है वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि MCD में लंबे वक़्त तक बीजेपी रही है, यह उनकी ज़िम्मेदारी है।

Live Updates
13:24 (IST) 30 Jul 2024
Old Rajendra Nagar Protest LIVE: दिल्ली सरकार से छीन ली गई शक्तियां : संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली सरकार की पावर छीन ली गई। वे एलजी के जरिए दिल्ली चलाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र से कई बार मांग करने के बाद भी कोचिंग संस्थानों को विनियमित नहीं किया गया और यह घटना इस ही बात का नतीजा है।

11:09 (IST) 30 Jul 2024
Old Rajendra Nagar Protest LIVE: ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर आप नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया।

ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर आप नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया।

https://platform.twitter.com/widgets.js
10:01 (IST) 30 Jul 2024
Old Rajendra Nagar Protest LIVE: दिल्ली में धरने पर बैठे छात्रों की क्या हैं मांग, क्यों कर रहे हैं प्रोटेस्ट | देखें वीडियो

09:59 (IST) 30 Jul 2024
Old Rajendra Nagar Protest LIVE: अवैध लाइब्रेरी और जीरो ड्रेनेज सिस्टम, इन सवालों के घेरे में फंसा RAU’s IAS | देखें वीडियो

09:56 (IST) 30 Jul 2024
Drishti IAS Protest LIVE: क्यों प्रदर्शन कर छात्र? छात्रा ने बताई वजह

ओल्ड राजिंदर नगर में विरोध प्रदर्शन कर रही छात्रा भूमि ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि आखिर कब तक ये सब चलता रहेगा? ज़्यादातर लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रही हैं। हम चाहते हैं कि इन लाइब्रेरी में सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिया जाए। हम चाहते हैं कि एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड और दूसरे उच्च अधिकारियों की इसमें भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि दर्ज की गई एफआईआर पर कार्रवाई हो। हम चाहते हैं कि परिवार को कुछ मुआवज़ा मिले। हमारी मांगें बहुत बुनियादी हैं। कमरे के किराए से जुड़ी हमारी कोई निजी मांग नहीं है, जिसे तूल दिया जा रहा है।”

09:51 (IST) 30 Jul 2024
Drishti IAS Protest LIVE: ‘हम नरक में रह रहे हैं’, ओल्ड राजेन्द्र नगर से एक छात्र ने CJI चंद्रचूड़ को लिखा पत्र, लापरवाहियों का किया ज़िक्र

‘हम नरक की जिंदगी जी रहे हैं’, यह शब्द ओल्ड राजेन्द्र नगर में सपने बुनने आए एक छात्र के हैं। जिसने देश में न्याय की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे न्यायधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि देश की राजधानी के जिस हिस्से में रह रहे हैं उसे नरक से कम नहीं आंका जाना चाहिए। 

यहां क्लिक कर पढ़ें

09:49 (IST) 30 Jul 2024
Drishti IAS Protest LIVE: कौन है SUV का ड्राइवर? जिसकी कार से टूटा कोचिंग का दरवाजा और बेसमेंट में भर गया पानी

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर हादसे से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक SUV का ड्राइवर भी है जिसकी टक्कर से पानी तेज बहाव के साथ कोचिंग सेंटर के अंदर चला गया था, जहां तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हुई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह SUV ड्राइवर है कौन? इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी पड़ताल में पाया कि ड्राइवर का नाम मनोज कथूरिया है। जो शनिवार को शाम 6:45 बजे, अपनी SUV को कोचिंग के सामने से लेकर निकला था। 

यहां क्लिक कर पढ़ें

09:48 (IST) 30 Jul 2024
Drishti IAS Protest LIVE: ‘ब्लेम गेम’ के शोर के बीच धुंधली हो जाएगी ओल्ड राजेन्द्र नगर की भयावह कहानी? संसद से सड़क तक विरोध

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए हादसे को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। इस बीच  गृह मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी गठित कर दी है। संसद में एक तरफ जहां सत्ता पक्ष ने आम आदमी पार्टी को घटना का जिम्मेदार बताया तो वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

यहां क्लिक कर पढ़ें