Smuggling In India: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि बच्चों की कहानी की किताबों या थर्मोकोल बॉल्स में कोकीन छिपाई गई हो, मेहंदी के पैकेट में विदेशी करेंसी छिपाकर इनकी तस्करी की गई हो। हां, पिछले साल ऐसा हुआ है जब भारत में ऐसे ही तरीकों से तस्करी की गई है। इनका पता चलने के बाद भारत की एजेंसियां भी हैरान हैं।
‘Smuggling in India’ की रिपोर्ट से पता चलता है कि किस तरह नए-नए और हैरान कर देने वाले तरीकों से तस्करी हो रही है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बताया है कि पिछले साल लहंगे, झाड़ू, हेयर विग, थर्मोकोल बॉल का इस्तेमाल भारत में अवैध नकदी, हेरोइन और कोकीन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया गया है। डीआरआई ने वित्त वर्ष 2024 में 975 करोड़ की कोकीन जब्त की है। इस दौरान एयरपोर्ट के जरिये भारत में तस्करी की जाने वाली कोकीन की मात्रा 9 प्रतिशत बढ़कर 107 किलोग्राम हो गई।
डीआरआई ने कहा है कि जब्त की गई कोकीन, मेथामफेटामाइन, प्रतिबंधित सिगरेट और अवैध विदेशी मुद्रा की मात्रा भी बढ़ी है।
₹200 में बिक गया शख्स, पाकिस्तान को दे डाली ये सीक्रेट जानकारी, ATS ने दबोचा
कहानी की किताबों में छिपाकर ला रहे कोकीन
डीआरआई के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में दक्षिणी अमेरिकी देशों से भारत में कोकीन की तस्करी के लिए हवाई रूट का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत में कोकीन की तस्करी के लिए आमतौर पर ये तरीके अपनाए जाते हैं। पहला विदेश से आने वाले लोग अपने शरीर में कोकीन छुपाकर हवाई रूट के जरिए आते हैं। दूसरा कूरियर के जरिये कोकीन की खेप भेजी जाती है।
अगस्त, 2023 में डीआरआई ने एक विदेशी नागरिक को बच्चों की कहानी की किताब के अंदर कोकीन छिपाकर लाते हुए पकड़ा था। इस शख्स की गिरफ्तारी बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की गई थी। डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के बालों की विग के अंदर से कोकीन बरामद की थी। शैंपू और मॉइस्चराइजर की बोतलों, शराब की बोतलों और साबुन के अंदर भी कोकीन छिपाकर लाई जाती है।
हवाई यात्रा के बाद कोकीन की तस्करी का सबसे आसान और लोकप्रिय रास्ता कूरियर सर्विस है। जून, 2023 में ब्राजील के साओ पाउलो से आए पार्सल में थर्मोकोल बॉल्स के अंदर कोकीन छिपाई गई थी। यह कोकीन दिल्ली टर्मिनल पर जब्त की गई थी।
थर्मोकोल बॉल्स को काटने पर पता चला कि लगभग 10,000 बॉल्स में से 972 बॉल्स में सफेद पाउडर के साथ पॉलीथीन बॉल्स थीं। जांच में पाउडर में कोकीन मिला। कुल 1922 ग्राम कोकीन बरामद की गई और इसे जब्त कर लिया गया। इसके अलावा कोस्टा रिका से आए एक पार्सल में लकड़ी के सामान में छुपाई गई कोकीन को मुंबई टर्मिनल पर जब्त किया गया था।
बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, बंगाल-झारखंड में 17 ठिकानों पर छापेमारी
झाड़ू में छिपाकर रखी गई थी कोकीन
डीआरआई ने मई, 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी सीमा पर अफगान झाड़ू में छिपाकर रखी गई 5.5 किलोग्राम हेरोइन भी पकड़ी थी। इस साल मार्च में भारतीय तटरक्षक बल ने श्रीलंका की ओर जा रही एक नाव को पकड़ा था। इस नाव में 109 करोड़ रुपये की कीमत की 99 किलोग्राम हशीश के पांच बैग थे।
वित्त वर्ष 2024 में डीआरआई ने 8,224 किलोग्राम मादक दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों से जुड़े 109 मामले दर्ज किए थे। इसमें 49 किलोग्राम हेरोइन (365 करोड़ रुपये), 236 किलोग्राम मेफेड्रोन (357 करोड़ रुपये) और 136 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (275 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में 9.1 करोड़ सिगरेट जब्त की गईं, जिनकी कीमत 179 करोड़ रुपये थी। इस तस्करी का अधिकतर हिस्सा समुद्री रास्ते से हुआ था।
मेहंदी के पैकेट में रखी गई थी विदेशी मुद्रा
डीआरआई ने कोलकाता एयरपोर्ट पर मेहंदी के पैकेट में छिपाकर रखी गई 1.1 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा पकड़ी थी। दिल्ली के एयरपोर्ट कूरियर टर्मिनल पर 94 करोड़ रुपए के सऊदी रियाल करेंसी जब्त की गई थी। इस करेंसी को दुबई भेजे जाने वाले “लेडीज लहंगों” की निर्यात खेप में छिपाकर रखा गया था। इसी साल जनवरी में डीआरआई ने हैदराबाद और बेंगलुरु एयरपोर्ट से दुबई जाने वाले चार यात्रियों से करीब 14 करोड़ रुपए के प्राकृतिक और प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे बरामद किए। दोनों ही मामलों में हीरे चॉकलेट के पैकेट में छिपाए गए थे।
इस साल जुलाई में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने पूर्वी लद्दाख में दो कुलियों द्वारा खच्चरों पर तस्करी करके लाया जा रहा 108 किलोग्राम सोना जब्त किया था।
नावों से लाया जाता है सोना
डीआरआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई और बैंकॉक में कम कीमत पर उपलब्ध सोने को अक्सर श्रीलंका ले जाया जाता है और वहां से समुद्री मार्ग के जरिये इसकी भारत में तस्करी की जाती है। कई मामलों में यह सोना मछली पकड़ने वाली नौकाओं से लाया गया है। कई तस्करी ऑपरेशन नावों के जरिये ही होते हैं।