दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह DPS द्वारका, कृष्ण मॉडल, सर्वोदय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक बार फिर मेल के जरिए ही धमकी दी गई है। मौके पर बॉम्ब स्क्वाड पहुंच चुका है और तफ्तीश जारी है। छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकाल दिया गया है और सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहां पर परीक्षाएं चल रही हैं। लेकिन इस बीच सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली फायर विभाग के पास एक कॉल आया और बम की जानकारी दी गई। तुरंत ही प्रशासन एक्शन मोड में आया और जांच शुरू कर दी गई।

अगस्त में दिल्ली के 32 से ज्यादा स्कूलों को बम धमाके की धमकी वाले ई-मेल भेजे गए थे। इनमें से अधिकतर स्कूल द्वारका क्षेत्र में स्थित थे, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल शामिल थे। धमकी के बाद डीपीएस द्वारका को एक दिन के लिए बंद करना पड़ा और छात्रों को घर भेज दिया गया।

इन सभी धमकियों में दो बातें कॉमन रही हैं, एक तो यह की ये सारी धमकियां मेल के जरिए स्कूलों तक पहुंचती हैं। दूसरी यह कि ज्यादातर धमकियां फर्जी निकलती हैं। पुलिस कई मामलों की जांच कर रही है, समझने का प्रयास है कि आखिर कौन इस तरह से पैनिक क्रिएट करने की कोशिश कर रहा है।