हमारे जीवन में बहुत सारी परिस्थितियां ऐसी आती हैं, जब हमें कुछ समझ नहीं आता है। ऐसे समय में हमें अपने परिवार या दोस्तों की सहायता लेने से झिझकना नहीं चाहिए। हमारे माता-पिता इसके लिए सबसे उचित होते हैं। वे आपको और आपकी आदतों से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं। इसलिए वे आपका सबसे बेहतर मार्गदर्शन कर सकते हैं। साथ ही उन्हें पता होता है कि आप में उत्साह का संचार कैसे करना है। याद रखिए जब भी आपको लगे कि परिस्थितियां आपके काबू से बाहर जा रही हैं, तुरंत परिवार के मदद मांगें। अगर वे दूर हैं तो सहायता के लिए मोबाइल का उपयोग करें।

इसके अलावा सफलता की राह पर चलते-चलते कई बार हमारा ध्यान भटक जाता है। इस भटकाव से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने लक्ष्यों को दिन में एक बार जरूर देखें या पढ़ें। कोशिश करें कि आप अपने लक्ष्यों की सूची बनाकर ऐसी जगह पर चिपकाएं कि उसे आप आसानी से देख सकें। साथ ही इसका भी ध्यान रखें कि आपके परिवार के अलावा इस सूची को कोई और न देखे। अन्य लोग ऐसी सूची को देखकर आपको आपके लक्ष्यों के प्रति हतोत्साहित कर सकते हैं।

अधिकतर ऐसा होता है कि हम किसी न किसी व्यक्ति से प्रेरित होते हैं। यह एक अच्छी आदत है। हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए प्रेरणा की जरूरत होती है। अगर आप खुद को ही प्रेरित करने में सफल होते हैं तो उससे बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता है लेकिन ऐसा बहुत मुश्किल होता है। अगर आप सफल लोगों के बारे में पढ़ेंगे तो पाएंगे कि इनमें से अधिकतर लोग अपने कार्यों से संतुष्ट होने के बाद ही सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं।

ये आदत आपको भी अपने लक्ष्यों को पाने में सहायता कर सकती है। इसलिए कोशिश करें कि हर रात सोने से पहले आप कोई किताब पढ़ लें। अपनी पसंद का कोई धीमा संगीत सुन सकते हैं। इतना ही नहीं आप कुछ देर के लिए चहलकदमी भी कर सकते हैं। ये सभी ऐसे काम हैं जो आप सिर्फ और सिर्फ अपने लिए कर रहे होते हैं। इससे आपकी संतुष्टि का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि अगले दिन आप बहुत ही तरोताजा उठेंगे।