अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने भारत के दौरे पर आएंगे। यह यात्रा 24 से 26 फरवरी के बीच संभावित है। उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में भारत और अमेरिकी अधिकारी जुटे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को इस बारे में दिल्ली की एक जनसभा में एलान किया और कहा कि ट्रंप का स्वागत अमदाबाद में किया जाएगा और इसके लिए साबरमती नदी किनारे ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं।’
अधिकारियों के मुताबिक, ट्रंप के साथ अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर भारत आएंगे। लाइटहाइजर और केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आपसी बातचीत में एक नए व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करेंगे, जिस पर पर ट्रंप की यात्रा के दौरान दस्तखत किए जाएंगे। साथ ही, कई रक्षा सौदे होने की संभावना है। ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच चीन, अफगानिस्तान, ईरान और पाक प्रायोजित आतंकवाद पर बातचीत हो सकती है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मुताबिक, अपनी भारत यात्रा के दौरान ट्रंप गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘पूरे एशिया में साबरमती रिवरफ्रंट सबसे स्वच्छ नदी तट बन चुका है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सुनिश्चित किया है। जापान और इजराइल जैसे देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी यहां का दौरा किया और वे इसे देखकर चकित हो गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी फरवरी में भारत आएंगे और रिवरफ्रंट का दौरा करेंगे।’