Donald Trump on India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया था। अब एक बार फिर ट्रंप ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर सीजफायर का श्रेय लेने की बार कोशिश की है।
ट्रंप ने कहा कि हमने भारत-पाक से कहा था कि संघर्ष नहीं रोका तो व्यापार नहीं करेंगे। शनिवार को, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल संघर्ष विराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम होगा। दोनों देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं।
ट्रंप बोले- दोनों देश अपने फैसले पर अडिग
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं यह बताते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं का रुख हालात की गंभीरता को समझने में अडिग और प्रभावशाली रहा। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका ने शांति बहाली में बड़ी भूमिका निभाई और साथ ही व्यापार को एक हथियार की तरह उपयोग किया।
ट्रेड के जरिए दबाव बनाने के दिए संकेत
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने बहुत मदद की और व्यापार के जरिए भी मदद की। मैंने कहा कि हम आप लोगों से बहुत ज्यादा व्यापार करने जा रहे हैं। अगर आप झगड़ा बंद करते हो, तो हम व्यापार करेंगे। अगर नहीं करोगे, तो कोई व्यापार नहीं होगा।
इस दौरान ट्रंप ने दावा किया, लोगों ने व्यापार का इस्तेमाल कभी वैसे नहीं किया जैसे मैंने किया। और फिर अचानक उन्होंने कहा- ठीक है, हम इसे रोकने जा रहे और उन्होंने वाकई ऐसा किया।
बीते दिन (10 मई) को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर समझौता हुआ, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अमेरिका की मदद से लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तुरंत सीजफायर पर सहमति जताई. दोनों देशों को समझदारी दिखाने के लिए बधाई और ध्यान देने के लिए धन्यवाद।