अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाया है। 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त से लागू हुआ था जबकि उसके बाद रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज ट्रंप ने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया। 27 अगस्त से पूरा 50 फीसदी टैरिफ भारत पर लागू हो गया। इस बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और देश की प्रसिद्ध लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर अशोक कुमार मित्तल ने बड़ा बयान दिया है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अमेरिकन सॉफ्ट ड्रिंक्स पर प्रतिबंध

अशोक मित्तल ने अपनी यूनिवर्सिटी के कैंपस में अमेरिकन सॉफ्ट ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगवा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि देश के अन्य शैक्षणिक संस्थान भी ऐसा ही करेंगे। अशोक कुमार मित्तल के अनुसार उन्होंने ट्रंप को एक पत्र लिखा था और भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ न लगाने का आग्रह किया था लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई।

अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि मैंने अपने परिसर में अमेरिकी सॉफ्ट ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने इसका पूर्णतः बहिष्कार किया है और मुझे उम्मीद है कि हमारे देश के बाकी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्कूल भी इस बारे में सोचेंगे और इस दिशा में कुछ कदम उठाएंगे।

‘भारत-अमेरिका के संबंध जटिल लेकिन हम साथ आएंगे’, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का अहम बयान

ट्रंप को लिखा था पत्र

अशोक कुमार मित्तल ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “7 अगस्त को जब भारत के स्वदेशी आंदोलन के 120 वर्ष पूरे हुए थे, मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया था कि वे यह 50% टैरिफ न लगाएं और बातचीत के ज़रिए समाधान निकालें। लेकिन आज उन्होंने 50% टैरिफ लगा दिया है। यह भारतीय उत्पादों पर लागू हो गया है। मैंने अपने परिसर में अमेरिकी सॉफ्ट ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। मैंने इसका पूर्णतः बहिष्कार किया है। इसके साथ ही भारत के लोग भी अपने तरीके से बहिष्कार के बारे में सोचेंगे और मैं उनसे भी अनुरोध और अपील करूंगा कि वे इस बारे में सोचें और बहिष्कार के लिए उचित कदम उठाएं।”

बता दें कि ट्रंप टैरिफ का विरोध भारत के लोग लगातार कर रहे हैं। हालांकि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जारी है। अमेरिका के अधिकारियों का भी कहना है कि हम एक दिन एक समझौते पर पहुंचेंगे।