Dombivli (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में से डोम्बिवली में इस बार मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। काउंटिंग के शुरुआत से ही भाजपा उम्मीदवार चव्हाण रवीन्द्र दत्तात्रेय आगे चल रहे थे और अब उन्होंने जीत दर्ज कर ली है। ये जीत उन्होंने 77106 मतों के अंतर से दर्ज की है।

चव्हाण रवीन्द्र दत्तात्रेय को कुल 123815 वोट मिले हैं। उनके सामने चुनावी मैदान में शिवसेना यूबीटी के दीपेश पुंडलिक म्हात्रे थे जिन्हें सिर्फ 46709 वोट मिले हैं। पिछली बार भी यहां से बीजेपी के चव्हाण रवीन्द्र दत्तात्रेय (Chavan Ravindra Dattatray) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मंदार श्रीकांत हल्बे (Mandar Shrikant Halbe) को हराया था।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

2019 के चुनावी नतीजे

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1चव्हाण रवीन्द्र दत्तात्रेयबीजेपी86,227
2मंदार श्रीकांत हल्बेमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना44,916
3राधिका मिलिंद गुप्ते (केतकर)कांग्रेस6,613

2019 में डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,56,082 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,45,332 थी। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चव्हाण रविंद्र दत्तात्रेय जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 86,227 वोट मिले। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उम्मीदवार मंदार श्रीकांत हलबे कुल 44,916 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 41,311 वोटों से हार गए थे।

2014 के चुनावी नतीजे

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1चव्हाण रवीन्द्र दत्तात्रेयबीजेपी83,872
2दीपेश पुंडलिक म्हात्रेशिवसेना37,647
3हरिश्चंद्र कचरू पाटिलमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना11,978

2014 में डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,38,330 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,51,283 थी। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चव्हाण रविंद्र दत्तात्रेय जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 83,872 वोट मिले। शिवसेना के उम्मीदवार दीपेश पुंडलिक म्हात्रे कुल 37,647 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 46,225 वोटों से हार गए थे।