Maharashtra News in Hindi: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। वोटिंग से पहले सभी दल मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के साथ चुनाव लड़ रही अजित पवार की पार्टी के कई मसलों पर अपने साथी दलों से मतभेद हैं। अजित पवार से चुनाव से जुड़े मसलों पर बात की न्यूज एजेंसी ANI ने।

ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने जब अजित पवार से सवाल किया कि तीन बार आप वो उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं तो अजित दादा ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, “तीन नहीं पांच बार”।

इसके बाद स्मिता प्रकाश ने उनसे सवाल किया कि क्या उनकी ख्वाहिश है मुख्यमंत्री बनने की तो अजित पवार ने कहा, “अभी ऐसा कोई भी जवाब नहीं देने का, अभी 20 तारीख नजदीक आ रही है, ऐसा जवाब देना कि हमारी महायुति 175 विधानसभा सीटों से कैसे आगे जाएगी और वो हम आगे जाकर दिखाएंगे और फिर बाद में सभी विधायक बैठेंगे और तय करेंगे कि किसको बनाना है, क्या करना है।”

‘एक दिन पाकिस्तान पर भी लहराएंगे तिरंगा’, देवेंद्र फडणवीस बोले- 7 दशक बाद उमर अब्दुल्ला ने ली भारत के संविधान की शपथ

‘लाड़ली बहना योजना गेमचेंजर होने वाली है’

इंटरव्यू के दौरान अजित पवार ने कहा कि महायुति सरकार की लाड़ली बहना योजना गेमचेंजर साबित होने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो उसने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।

अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र पर काफी लंबे समय तक शासन किया लेकिन कभी एक रुपये नहीं दिया। अब वो देने की बात कर रहे हैं लेकिन हम उनका ट्रैक रिकॉर्ड जानते हैं। साल 2023 में सुशील कुमार शिंदे सीएम थे, उन्होंने फ्री बिजली का वादा किया लेकिन चुनाव के बाद विलासराव देशमुख ने पद संभाला और वादा वापस ले लिया। ऐसी ही कांग्रेस पार्टी काम करती है।

क्या चुनाव बाद अजित पवार को वापस लेंगे शरद पवार?

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने विधानसभा चुनाव बाद अजित पवार के साथ फिर से गठबंधन की संभावना पर कहा कि बीजेपी से गठजोड़ करने वालों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग, विशेषकर किसान और युवा, महायुति सरकार से बहुत नाराज हैं, वे एमवीए का समर्थन करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो भगवा कपड़े पहनते हैं और सांप्रदायिकता फैलाते हैं।