आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम(डीएमके) ने 173 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार के चुनाव में डीएमके प्रमुख स्टलिन कोलाथुर सीट से ताल ठोकेंगे तो वहीं बेटे उदयनिधि स्टालिन चेपक सीट से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव में डीएमके की मुख्य साथी कांग्रेस सिर्फ 25 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के दौरान डीएमके प्रमुख स्टालिन ने कहा कि इस बार के चुनाव में कुल 187 उम्मीदवार पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। अभी डीएमके ने सिर्फ 173 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बाकी बचे 14 सीटों में से 6 सीट वाइको के नेतृत्व वाली MDMK के लिए रखी गई है। कांग्रेस और वाइको की पार्टी को छोड़ कर डीएमके ने इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए तीन अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया है। जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया और वीसीके, इंडियन मुस्लिम लीग का नाम शामिल है।
जारी किए गए लिस्ट के अनुसार डीएमके ने इस बार 8 एमबीबीएस, 27 लॉ, 12 बीटेक, 6 एमबीए और 4 पीएचडी धारकों को भी टिकट दिया है। स्टालिन के बेटे उदयनिधि इस बार चेपक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत डीएमके नेता करूणानिधि भी चेपक सीट से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। टिकट की घोषणा होने के बाद उदयनिधि ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का आदेश मिलते ही वे चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे।
डीएमके की ओर से लिस्ट जारी किए जाने के बाद अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कमल हासन कोयंबटूर साउथ सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के सहयोगी वी पोनराज को चेन्नई की अन्नानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि पिछले दिनों सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने भी अपने 171 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी और पीएमके के साथ है। इस बार के चुनाव में बीजेपी 20 और पीएमके 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।