Direct Files To Delhi LG: दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री (Delhi chief secretary) नरेश कुमार ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के दफ्तर से कहा है कि वह उन फाइलों की पूरी जानकारी उन्हें दे जिनके जरिये पॉलिसी मैटर्स सीधे उप राज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant governor VK Saxena) को भेजे गए। ध्यान रहे कि उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। वैसे दिल्ली के किसी भी LG के साथ केजरीवाल के रिश्ते सामान्य की श्रेणी में नहीं रहे।
सिसौदिया ने लिखी थी वीके सक्सेना को चिट्ठी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीते शुक्रवार वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि उनका दफ्तर मंत्रिमंडल को पूरी तरह से दरकिनार कर विभागों के सचिवों और मुख्य सचिव के जरिये फाइल मंगवा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, विभागों के सचिवों और प्रमुखों को आदेश जारी कर कहा था कि अहम नीतिगत फैसलों से जुड़ी फाइलें उनके जरिये भेजने के बजाय सीधे उप राज्यपाल को भेजी जा रही हैं। सिसौदिया ने आरोप लगाया था कि उनके संज्ञान में आया है कि उप राज्यपाल ने मंत्रिमंडल को दरकिनार कर सीधे अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
CS ने दो जनवरी तक तलब किया सीधे भेजी गई फाइलों का ब्योरा
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सेक्रेट्री ने सिसौदिया के सचिव को पत्र लिखकर दो जनवरी तक उन फाइलों और आदेशों की जानकारी देने को कहा है जिसके आधार पर सिसोदिया ने आरोप लगाया। 26 दिसंबर को लिखे पत्र की सीसी सभी प्रधान सचिवों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, प्रबंध निदेशकों, निदेशकों, आयुक्तों को भी की गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल के बीच तल्खी जब ज्यादा बढ़ी जब एक्साइज पॉलिसी पर विवाद बढ़ा। उप राज्यपाल ने सीधे दखल देते हुए ऐसे कई आदेश जारी किये जो अरविंद केजरीवाल के साथ उनके डिप्टी सीएम को नागवार गुजरे। हालांकि दिल्ली सरकार लगातार अपनी नई एक्साइज पॉलिसी का बचाव कर रही थी। लेकिन उप राज्यपाल के दबाव में ही उसे पुराने ढर्रे पर लौटना पड़ गया। पॉलिसी को लेकर सीबीआई के साथ ईडी भी जांच कर रही है।