Sajid Rashidi Derogatory Remark: आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले बीजेपी सांसदों ने महिला सम्मान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी वजह यह रही कि एक टीवी डिबेट में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। बीजेपी-एनडीए के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया और सवाल उठाए कि आखिर इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने चुप्पी क्यों साध रखी है।

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? डिंपल यादव की अपनी पार्टी चुप क्यों है? उनके पति ने अभी तक इस बयान के खिलाफ क्यों नहीं बोला? ‘मौनं लागू: लक्षणम्’। क्या तुष्टिकरण की राजनीति एक महिला सांसद की गरिमा से ज़्यादा महत्वपूर्ण है?

आज की बड़ी खबरें

‘पत्नी के अपमान पर चुप क्यों?’

डिंपल यादव पर मौलाना की अमर्यादित भाषा को लेकर बीजेपी सांसजद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ डिंपल यादव का नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। मुझे आश्चर्य है कि समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं। उनकी (अखिलेश यादव) पत्नी का अपमान हुआ है, और वह चुप हैं। अगर आप अपने घर की महिलाओं के लिए खड़े नहीं हो सकते तो आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए… मौलाना को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

फौज को अगर और मौका मिलता तो वो PoK ले लेती’, चिदंबरम के बयान पर अखिलेश ने कही बड़ी बात | पढ़ें

साजिद रशीदी की अपमानजनक टिप्पणी पर BJP सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा कि मैं हैरान हूं कि वह (अखिलेश यादव) चुप क्यों हैं जिनकी पत्नी के खिलाफ यह टिप्पणी की गई है। तुष्टिकरण की राजनीति की हदें पार हो गई हैं, मौलाना के इरादे साफ़ हैं।

शांभवी चौधरी ने बयान को बताया शर्मानाक

वहीं लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सांप्रदायिकता के आधार पर एक महिला की गरिमा को निशाना बनाया गया, उसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं। पार्टी की कोई भी विचारधारा हो लेकिन हमें महिलाओं की गरिमा के लिए एक साथ आना चाहिए। सबसे शर्मनाक बात यह है कि अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति के लिए अपनी पत्नी के समर्थन में आवाज नहीं उठाई। साजिद रशीदी ने जिस तरह से डिंपल यादव के खिलाफ बात की है, वह स्वीकार्य नहीं है। समाजवादी पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति।

क्या NIA ने पहचान कर ली, कैसे पता आतंकी पाकिस्तान से आए’, पहलगाम हमले पर चिदंबरम | पढ़ें

डिंपल यादव ने क्या कहा?

दूसरी ओर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बेहतर होता अगर वे मणिपुर की घटना का विरोध करते जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बेहतर होता अगर वे मणिपुर की महिलाओं के साथ खड़े होते। जिस तरह से बीजेपी के नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैन्य अधिकारियों पर बयान दिए थे, बेहतर होता अगर वे (एनडीए) उनके साथ खड़े होते।

मौलाना रशीदी के खिलाफ दर्ज FIR

गौरतलब है कि डिंपल यादव के लिए मौलाना साजिद रशीदी ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उसको लेकर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर दर्ज हुआ हैष मौलाना की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिलाओं में खासा आक्रोश देखा गया और उसको लेकर मौलाना के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।

मौन व्रत – मौन व्रत…,’ ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के सवाल पर बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर | पढ़ें

‘CM योगी ने बनाया काम ना करने का रिकॉर्ड’, रिपोर्टर के सवाल पर भड़के अखिलेश | पढ़ें