Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: जाने-माने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर पिछले दिनों न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश में विवाद हुआ। विवाद इस बात का था कि इस फिल्म में दिलजीत की को-आर्टिस्ट हानिया आमिर पाकिस्तानी नागरिक हैं। भारत में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया।

बात यहां तक बढ़ गई कि दिलजीत दोसांझ की नागरिकता रद्द करने की मांग की गई लेकिन दिलजीत को उनके गृह राज्य पंजाब में सभी राजनीतिक दलों की ओर से सपोर्ट मिला।

सबसे पहले बीजेपी के नेताओं ने ही दिलजीत का बचाव किया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने कहा, ‘दिलजीत सिर्फ एक मशहूर कलाकार ही नहीं हैं बल्कि वे इंडियन कल्चर के ग्लोबल एंबेसडर हैं और नेशनल एसेट भी हैं। अगर कोई नाराजगी है तो इसे बॉयकॉट के जरिए या भारत में फिल्म को ना दिखाए जाने की अपील करके जाहिर किया जा सकता है।’

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने की दिलजीत दोसांझ को मिली सजा, T-Series ने किया बैन?

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिलजीत की देशभक्ति पर हमला करना कहीं से भी वाजिब नहीं है। बीजेपी के नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘हमें किसी ऐसे व्यक्ति का नुकसान क्यों करना चाहिए जिसने पंजाब और पगड़ी का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया हो, क्या वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करके पाकिस्तानी हो गए हैं, यह बेवजह का विवाद है।’

न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस ने भी दिलजीत का समर्थन किया। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘दिलजीत भारतीय और पंजाबी कल्चर को कोचेला और मेट गाला जैसे ग्लोबल मंच पर ले गए, आइए हम अपने कलाकारों का सम्मान करें।’

आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा, ‘दिलजीत को निशाना बनाने वाले लोग कला और कलाकारों के बीच नफरत की घिनौनी दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।’

‘घर कब आओगे’, अफवाहों का बाजार हुआ बंद, दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ से शेयर किया दमदार वीडियो

40% रेवेन्यू का नुकसान…

इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भी फिल्म का समर्थन किया और कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर से काफी पहले ही फिल्म का काम पूरा हो गया था। एक फिल्म प्रोड्यूसर गुनबीर सिंह सिद्धू कहते हैं कि उन्हें भारत में फिल्म रिलीज न होने पर लगभग 40% रेवेन्यू का नुकसान हो सकता है। लेकिन इस फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार किया है और पाकिस्तान सहित कई जगहों पर यह सुपरहिट होने जा रही है।

पाकिस्तान में रिलीज होती हैं पंजाबी फिल्में

पंजाबी फिल्म उद्योग इस विवाद के बाद परेशान है। परेशानी इस बात की है कि इसका विदेशों में, खास तौर पर पाकिस्तान में कारोबार पर क्या असर पड़ेगा? पंजाबी फिल्में पाकिस्तान में तब भी रिलीज होती रही हैं जबकि वहां भारत की फिल्मों पर आधिकारिक तौर पर बैन लगा हुआ है। साल 2016 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग और टेलीकास्ट बैन है।

किसान आंदोलन का किया था समर्थन

दिलजीत इससे पहले भी विवादों में आ चुके हैं। 2020 में जब किसान आंदोलन हुआ तो उन्होंने इसका खुलकर समर्थन किया और तब वह बीजेपी की मौजूदा सांसद कंगना रनौत से भिड़ गए थे। हालांकि लोग तब चौंक गए जब इस साल 1 जनवरी को दिलजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने दिलजीत की तारीफ की और उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया।

इस बीच मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खलारा के जीवन पर बनी एक फिल्म Punjab 95 की भी काफी चर्चा है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने रोल किया है और यह सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है। यह तब के दौर पर बनी है, जब पंजाब चरमपंथ के दौर से गुजर रहा था।

चमकीला को लेकर आए निशाने पर

दिलजीत ने पिछले साल रिलीज हुई एक फिल्म चमकीला में भी मुख्य रोल अदा किया था और तब वह खालिस्तान का समर्थन करने वाले लोगों के निशाने पर आ गए थे। खालिस्तान समर्थकों का कहना था कि दिलजीत ने चमकीला का महिमामंडन किया जबकि उसने अश्लील गाने गए थे और पंजाब में चरमपंथ को लेकर गलत तस्वीर दिखाई थी।

यह भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ विवाद पर कुमार विश्वास का रिएक्शन, कहा- किसके बनाए गए हो तुम?