Pulwama Attack: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर उन्होंने शहीद जवानों को याद करते हुए ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया है।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, “आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों को पुनर्वास मिल गया होगा।”
इसके जवाब में शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर पलटवार किया और कहा कि ये कांग्रेस की आदत हो गई है, सेना पर इस तरह की बयानबाजी करना। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनका ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आईएसआई के किसी ने ट्वीट किया हो। उन्होंने आगे कहा, “भारत माता की सेवा में अपने प्राणों के बलिदान देने वालों पर भी आप तंज कसने से नहीं चूकते हो। मुझे लगता है, ये कांग्रेस की आदत ही हो गई है… सेना के ऊपर इस तरह के बयान देना और उनके मनोबल को तोड़ना।”
शिवराज सिंह ने भी बोला हमला
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्वजिय को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय देश का अपमान करते हैं, लगता है उनकी बुद्धि फेल हो गई। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है, यह उसका फेलियर है। वे देश की सेना का अपमान करते हैं। जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होनी चाहिए, जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करती है। सोनिया जी और राहुल जी को इसका जवाब देना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “दिग्विजय पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं। जांच तो उनकी होनी चाहिए। देश और सेना के खिलाफ बोलने का बीज उनके दिमाग में कौन डालता है। ये अजूबा है, एक पार्टी का नेता लगातार, सेना की राष्ट्रभक्ति और बहादुरी पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है।” बता दें कि इससे पहले भी पुलवामा हमले पर बयान देकर दिग्विजय सिंह चर्चाओं में आ गए थे। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए थे।