डिजिटल इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से गुरुवार (8 सितंबर) को एक विवादास्पद कविता शेयर की गई। इसमें कश्मीर में आर्मी की कार्रवाई को ठीक बताते हुए कश्मीरी लोगों की पिटाई को जायज बताया गया था। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उसे डिलीट कर लिया गया। डिजिटल इंडिया के ट्विटर अकाउंट से जिस कविता को शेयर किया गया था उसके साथ लिखा था Heights of #Patriotism यानी ‘देशप्रेम की हद’। कविता के बोल बॉलीवुड के एक मशहूर गाने के तर्ज पर बनाए गए थे। इसमें कहा गया था कि आर्मी वालों को कश्मीरियों पर गोलियां बरसानी बंद नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही लिखा गया था कि गोलियां तब ही रुकनी चाहिए जब कश्मीर के लोग राष्ट्रगान गाने के लिए तैयार हो जाएं।
गाने के बोल ऐसे थे, ‘दरवाजे पर कुंडी मारो, कोई ना बचके जाने पाए। आर्मी को समझा दो फायरिंग गलती से भी रुक ना पाए। दबा दबा जो फील करे वो जाके बम गोली गटक ले… और जिसको नहीं रहना वो पाकिस्तान जाकर भैंस चराए। बस आज की बात है कल से नई शुरुआत है। जी भर के ठोक लो भईया ना घरवाले इनके बाप हैं। यहां पर अपना राज है, डरने की क्या बात है। ये तो बस शुरुआत है। ये तो बस शुरुआत है। सूचना जनहित में जारी, जिसको अपनी जान है प्यारी। चुपचाप वो चौक पर आये। चौक पे आके जन गण मन गाए। नखरे वकरे यहां ना दिखाए।’
कविता के ट्वीट होने के बाद जब सोशल मीडिया पर बवाल मचा तो इसे फौरन डिलीट कर लिया गया। इसे असल में अभय कुमार नाम के शख्स ने लिखकर ट्विटर पर डाला था जिसे बाद में डिजिटल इंडिया के अकाउंट से इसे शेयर किया गया। इंडियन एक्सप्रेस ने जब इस मामले में सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि वे जांच के आदेश दे चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘ट्वीट में जो कुछ लिखा था वह भारत सरकार के नजरिए को बयां नहीं करता। उस ट्वीट के लिए मुझे खेद है।’
बाद में मिली जानकारी के मुताबिक, ‘त्रिवेणी’ नाम की जिस आउटसोर्स कंपनी को ट्विटर अकाउंट चलाने का जिम्मा दिया हुआ है वहां काम करने वाले एक शख्स ने गलती से यह ट्वीट कर दिया था। वह उस ट्वीट को अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से करना चाहता था। उस शख्स ने लिखित में माफी मांग ली है।
Govt verified handle @_DigitalIndia finds poem calling fr mass murder of Kashmiris "Height of Patriotism"#Shame! pic.twitter.com/3c2ANynS82
— Ankit Lal ? (@AnkitLal) September 8, 2016
Read Also: AIR ने किया राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट, बाद में करना पड़ा डिलीट
https://dai.ly/x4siqco