योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार विवादों में हैं और इस बार मामला है नोबेल प्राइज का। बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्‍हें नोबेल प्राइज इसलिए नहीं मिला, क्‍योंकि वह ‘ब्‍लैक’ हैं। ETV की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची में एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने यह बात कही। बाबा रामदेव का यह बयान आते ही टि्वटर पर रामदेव के समर्थक और विरोधी सक्रिय हो गए और Nobel Prize ट्रेंड में आ गया। हालांकि, बाबा रामदेव ने यह भी साफ किया कि उन्हें नेाबेल पुरस्कार नहीं मिलने का दुख नहीं है। उन्होंने कहा, ‘योग के माध्यम से मैं देश की सेवा कर रहा हूं, स्वस्थ भारत का निर्माण कर रहा हूं। मेरे लिए इतना काफी है।’

पढि़ए इस मुद्दे से जुड़े ट्वीट्स