P Chidambaram Pahalgam Remark Controversy: कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का एक बयान सामने आया है जिस पर विवाद छिड़ चुका है। एक इंटरव्यू में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कह दिया है कि अभी सबूत कहां मिले हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। बीजेपी ने इस बयान के बाद कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पी चिदंबरम कहते हैं कि NIA ने इतने दिनों में क्या किया है। क्या उन्होंने आतंकियों की पहचान कर ली है, उन्हें पता चल गया है कि वो कहां से आए थे। वो ‘Home Grown Terrorists’ भी तो हो सकते हैं। आप ऐसा सोचकर कैसे चल सकते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे। इस बात का हमारे पास अभी कोई सबूत नहीं है। अब पी चिदंबरम का यह बयान उस समय आया है जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर मैराथन चर्चा शुरू होने जा रही है। उस चर्चा से पहले ही इस विवाद ने बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि यूपीए कार्यकाल के गृह मंत्री और भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ने वाले पी चिदंबरम ने एक बाक फिर खुद को चर्चा में ला दिया है। एक बार भी कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है, इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐसा हो रहा है। ऐसा हर बार क्यों होता है कि जब हमारी सेना पाकिस्तान के आतंकवाद को चुनौती देती है, कांग्रेस इस्लामाबाद के वकील के रूप में पेश आने लगती है। बात जब राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है तो एकता दिखाई देनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस के साथ ऐसा नहीं हो सकता, वो हमेशा दुश्मनों के प्रति झुकी दिख जाती है।
वैसे चिदंबरम ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, पूरा बयान नहीं दिखाया गया।
वैसे अभी तक कांग्रेस की तरफ से पी चिदंबरम के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि संसद में इस मुद्दे को लेकर बीजेपी अब कांग्रेस को घेरने वाली है। इससे पहले भी कुछ नेताओं के ऐसे बयान आ चुके हैं जिन पर जमकर बवाल मचा है। ऐसे में अब जब विपक्ष राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को लेकर घेरेगा तो बीजेपी भी पी चिदंबरम के बयान के जरिए तीखे सवाल पूछेगी।
ये भी पढ़ें- आज संसद में शुरू हो रही 16 घंटे की चर्चा