Dhirendra Shastri baba bageshwar Hindu Ekta Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पदयात्रा के दौरान किसी ने मोबाइल फेंक दिया। धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे हैं और इस दौरान जब उत्तर प्रदेश के झांसी में उनकी यात्रा पहुंची थी तो किसी शख्स ने बाबा के चेहरे पर मोबाइल फेंक दिया, जो उनके गाल पर लगा है। बाबा के साथ चल रहे लोगों ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि किसी ने उन पर मोबाइल फेंक कर मारा है। मोबाइल को फूलों के साथ बाबा की ओर फेंका गया।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थकों का कहना है कि उनकी हिंदू एकता यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और हजारों की संख्या में लोग उनके साथ चल रहे हैं। लेकिन इस दौरान यह घटना होने की वजह से बाबा के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- Baba Bageshwar: ‘फ्रॉड है बाबा बागेश्वर, BJP-RSS ने किया है उसे प्रोजेक्ट…’, कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हुए शामिल

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान संजय दत्त ने भगवा ध्वज लहराया और खुद को भोलेनाथ का भक्त बताया। संजय दत्त पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ काफी दूर तक चले और बाबा की जमकर तारीफ की। संजय दत्त ने कहा कि वह धीरेंद्र शास्त्री को छोटा भाई कहते हैं लेकिन उन्हें गुरुजी भी कहते हैं। संजय दत्त ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बहुत बड़ा काम कर रहे हैं और अगर इन्होंने कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो मैं चला जाऊंगा। हर हर महादेव।

…गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दें

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि जो लोग सनातन परंपरा को नहीं जानते, इसकी विचारधारा को नहीं समझते, संतों की महिमा को नहीं जानते, वे संतों का क्या सम्मान करेंगे?

बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा 29 नवंबर तक चलेगी और ओरछा धाम में जाकर पूरी होगी। इसमें संजय दत्त के साथ पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- ‘अगर इन्होंने कहा ऊपर चले चलो तो चला जाऊंगा’, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त, कही बड़ी बात

बाबा बागेश्वर को मिलती रही हैं धमकियां

बाबा बागेश्वर टीवी, सोशल मीडिया पर इस वजह से चर्चित हुए थे क्योंकि वह अपने दरबार में लोगों के मन की बात बताने का दावा करते हैं। उनके दरबार में लोग अपनी अर्जी लगाते हैं। यह अर्जी बागेश्वर धाम वाले हनुमान जी के दरबार में लगती है। बाबा बागेश्वर की कथाओं में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पिछले कुछ वक्त से बाबा बागेश्वर को धमकियां मिलती रही हैं और इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। छतरपुर जिले के गढ़ा में बाबा बागेश्वर का आश्रम है।

यह भी पढ़ें- Baba Bageshwar: ‘फ्रॉड है बाबा बागेश्वर, BJP-RSS ने किया है उसे प्रोजेक्ट…’, कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

हिंदू राष्ट्र के समर्थक हैं बाबा

बाबा बागेश्वर लगातार भारत के हिंदू राष्ट्र होने की बात कहते रहे हैं। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर हिंदू राष्ट्र का समर्थन करने वाले काफी पसंद करते हैं। जबकि बाबा बागेश्वर का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि वह अंधविश्वास फैलाने का काम करते हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बुलाया था। कई बॉलीवुड सितारे और खिलाड़ी बाबा बागेश्वर से मिलकर उनका आशीर्वाद ले चुके हैं।