CJI Chandrachud: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) मंगलवार को उत्तराखंड दौरे पर रहे। सीजेआई ने इस दौरान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने उनका स्वागत किया। साथ ही शिष्टाचार भेंट की। हालांकि दोनों के बीच क्या कुछ बातचीत हुई इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

डीजीपी द्वारा सीजेआई का स्वागत करने की जानकारी उत्तराखंड पुलिस अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी फोटो शेयर करते हुए दी। उत्तराखंड पुलिस ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश, श्री धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की पावन बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम यात्रा के उपरांत देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अभिनव कुमार द्वारा स्वागत करते हुए शिष्टाचार भेंट की गई।’

भारत के चीफ जस्टिस की नियुक्ति कैसे होती है? जानिए क्या कहता है नियम; देखिए आने वाले वक्त में CJI बनने वाले जजों की लिस्ट

उत्तराखंड पुलिस की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए थे। इसकी जानकारी पुलिस ने एक्स पर फोटो साझा कर दी है। हालांकि, उनकी यात्रा की जानकारी किसी को नहीं मिली। वहीं, सीजेआई चंद्रचूड़ के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने मुलाकात की।

10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे सीजेआई चंद्रचूड़

10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे सीजेआई चंद्रचूड़

बता दें, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आगामी 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना लेंगे। इसको लेकर खुद डी वाई चंद्रचूड़ ने विधि मंत्रालय को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपना उत्तराधिकारी नामित किया था। जिसके बाद राष्ट्रपति ने जस्टिस संजीव खन्ना के नाम पर मुहर लगा दी है।

जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के कार्यकाल की बात करें तो 6 महीने का होगा। जिसके तहत वे 13 मई, 2025 को रिटायर हो जाएंगे। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली हाई कोर्ट, दिल्ली के तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत अन्य अदालतों में प्रैक्टिस कर चुके हैं।