विमानन नियामक (DGCA) ने पायलट और क्रू मेंबर के लिए नया निर्देश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, अब पायलट और क्रू मेंबर माउथवॉश और टूथ जेल या फिर किसी भी ऐसे वस्तु का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जिसमें अल्कोहल की मात्रा हो। DGCA के अनुसार, अल्कोहल की मात्रा वाले माउथवॉश या टूथ जेल इस्तेमाल करने से वे ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट (सांसों के परीक्षण) में पाजिटिव दिख सकते हैं।
DGCA ने आगे कहा कि यह फैसला सुरक्षित उड़ान के लिए लिया गया है। DGCA के अनुसार, उन्होंने विमान उद्योग से मिले सुझाव के बाद इन नियमो को लागू किया है। DGCA के अनुसार, शुरुआत में इस लिस्ट में परफ्यूम भी शामिल था लेकिन आखिर में लिस्ट से इसे शामिल नहीं किया गया।
कोई भी नहीं कर सकेगा माउथवॉश और टूथ जेल का इस्तेमाल
DGCA ने 30 अक्टूबर को जारी किए गए अपने आदेश में कहा कि क्रू मेंबर का कोई भी सदस्य किसी भी ऐसी दवा/ फॉर्मूलेशन का सेवन नहीं करेगा जिसे बनाने में अल्कोहल का इस्तेमाल होता हो। इसमें माउथवॉश/टूथ जेल शामिल हैं। ऐसी दवा लेने वाले पायलट या क्रू मेंबर को पहले कंपनी के डॉक्टर से सुझाव लेना होगा।
ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट होगा अनिवार्य
DGCA के अनुसार, ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। एजेंसियां इसकी निगरानी करेंगी। इसके अनुसार, पायलट और हर क्रू मेंबर को उड़ान ड्यूटी से पहले एयरपोर्ट पर सांस की जांच करनी होगी।
Google Flights Booking: फ्लाइट टिकट बुक करने पर पैसे बचाने का ये है तरीका
गूगल फ्लाइट्स, Google Travel का हिस्सा है और एक ऑनलाइन सर्विस है। इस वेबसाइट से यूजर्स थर्ड-पार्टी बुकिंग वेबसाइट के जरिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं।
अगर आप अपनी अगली फ्लाइट बुकिंग पर पैसे बचाना चाहते हैं तो Google Flights अपने स्मार्ट फीचर्स और इनसाइट्स के साथ आपकी मदद कर सकती है। इन फीचर्स के साथ आप अपने फ्लाइट टिकट बुक करने पर भारी बचत कर सकते हैं।
Google Flights हिस्टोरिकल डेटा और मौजूदा कीमतों को ऐनालाइज़ करता है और आपको बताता है कि किसी रूट के लिए टिकट बुक करने का बेस्ट टाइम कौन सा है। आपको यह जानकारी सर्च रिजल्ट्स पेज पर एक ड्रॉप-डाउन बॉक्स में दिख जाएगी। उदाहरण के लिए- गूगल फ्लाइट्स आपको बता सकता है कि किसी रूट के लिए 3 हफ्ते पहले टिकट बुक करने से आप 20 प्रतिशत पैसा बचा सकते हैं।
