Devendra Fadnavis Seat: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। पिछले तीनों विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है। आइए आपको बताते हैं नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कितने अंतर से जीत दर्ज की।

Nagpur South West Assembly Constituency Election Result 2019

नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट पर साल 2019 में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पार्टी के डॉ आशीष देशमुख को चुनाव हराया। इस चुनाव में देवेंद्र फडणवीस को 1,09,237 वोट प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के डॉ. आशीष देशमुख को 59,893 हासिल हुए।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीदेवेंद्र फडणवीस1,09,237
कांग्रेसडॉ. आशीष देशमुख59,893
वंचित बहुजन आघाडीरवि अल्स रवीन्द्र पाइकुजी शेंडे8,821
बसपाविवेक विनायक हाडके7,646

Nagpur South West Assembly Constituency Election Result 2014

साल 2014 में नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट पर देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद गुडाधे को हराया। इस चुनाव में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को 1,13,918 वोट प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद गुडाधे को 54,976 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में यहां बसपा के डॉ राजेंद्र शामराव पडोले 16,540 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीदेवेंद्र फडणवीस1,13,918
कांग्रेसप्रफुल्ल विनोद गुडाधे54,976
बसपाडॉ राजेंद्र शामराव पडोले16,540
शिवसेनापंजू किशनचंद तोतवानी2767

Nagpur South West Assembly Constituency Election Result 2009

साल 2009 में भी इस सीट पर देवेंद्र फडणवीस ने ही जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विकास पांडुरंग ठाकरे को चुनाव में हराया था। साल 2009 में महाराष्ट्र की नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर बीजेपी को 89,258 जबकि कांग्रेस को 61,483 प्राप्त हुए थे। इस चुनाव में 10,533 वोटों के साथ भारिपा बहुजन महासंघ के लोखंडे राजू जोतिरामजी तीसरे स्थान पर रहे।

महाराष्ट्र चुनाव से पहले गौरी लंकेश हत्या के आरोपी शिंदे सेना में शामिल, जालना प्रचार की मिली जिम्मेदारी; इन विवादों से भी रहा नाता

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीदेवेंद्र फडणवीस 89,258
कांग्रेसविकास पांडुरंग ठाकरे61,483
भारिपा बहुजन महासंघलोखंडे राजू जोतिरामजी10,533
निर्दलीयउमाकांत (बबलू) देवताले8337