Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबे समय से बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो चुका है क्योंकि बीजेपी की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र की महायुति सरकार के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जो कि कल 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
दरअसल, चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद आज मुंबई में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बन गई है। सूत्र बताते हैं कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। हालांकि अभी डिप्टी सीएम को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी ऐलान नहीं किया गया है।
फडणवीस ने दोहराया बीजेपी का नारा
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे और अजित पवार करा शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। हमें यह बात भी याद रखनी है कि एक हैं तो सेफ हैं। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने कहा कि एकमत निर्णय आनंददायी होता है। आप सभी ने सही फैसला किया है।
चुनाव में बागियों ने किसकी डुबोई लुटिया?
बीजेपी के दो दिग्गजों ने रखा प्रस्ताव
बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल और सुनील मुगंटीवार ने रखा। उनके नाम का समर्थन सबसे पहले पंकजा मुंडे ने अनुमोदन किया है। बीजेपी विधायक दल की इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे।
राजभवन जाकर पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थकों विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।