महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नवाब मलिक के परिवार ने मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन खरीदी। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?

फडणवीस ने कहा, “चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।”

देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक का पलटवार: अंडरवर्ल्ड से रिश्तों पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, फडणवीस ने एक माहौल खड़ा किया है कि बम ब्लास्ट के आरोपियों से नवाब मलिक के संबंध हैं। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के मुखबिर कच्चे खिलाड़ी हैं। कल सुबह 10 बजे मैं अंडरवर्ल्ड के खेल का खुलासा करूंगा।

देवेंद्र फडणवीस के क्या थे आरोप: वहीं इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम ने सरदार शाह वली खान और मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सरदार शाह वली खान 1993 बम ब्लास्ट का गुनाहगार है, उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। टाइगर मेमन की उसने मदद भी की थी। इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई महानगर पालिका में किस जगह बम रखना है, इसकी रेकी भी उसने की थी।

वहीं दूसरे शख्स मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि सलीम पटेल दाऊद इब्राहिम का आदमी था। वह हसीना पारकर का ड्राइवर और बॉडीगार्ड था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “2007 मे जब हसीना पारकर जब गिरफ्तार की गई, तो साथ में सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था।

उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड से पता चला कि दाऊद के गायब होने के बाद संपत्तियां हसीना के नाम से जमा होती थीं। सलीम पटेल इसमें अहम मदद करता था।

नवाब मलिक पर लगाया आरोप: फडणवीस ने कहा, “LBS रोड जोकि काफी महंगा इलाका माना जाता है, वहां तीन एकड़ जगह है, जिसे गोवा वाला कंपाउंड कहा जाता है। इसकी एक रजिस्ट्री सोलिडस नाम की कंपनी (Solidus company) के नाम पर हुई जो कि नवाब मलिक के परिवार की है।” फडणवीस ने कहा कि इस जमीन की बिक्री सरदार शाह वली खान और मोहम्मद सलीम पटेल ने की थी।

उन्होंने कहा कि, इस जमीन की कीमत काफी ज्यादा थी लेकिन इसे कम कीमत में खरीदा गया। 30 लाख रुपये में सौदा हुआ लेकिन इसमें 20 लाख रुपये दिए गये। उन्होंने सवाल किया कि आखिर 2005 में जब वो मंत्री थे, तब उनके रहते यह सौदा कैसे हुआ। मुंबई के गुनहगारों से यह जमीन कैसे ली गई?

उन्होंने कहा कि, सौदे के वक्त दोषियों पर टाडा लगा हुआ था, जिसके तहत दोषियों की संपत्ति सरकार जब्त करती है। ऐसे में क्या संपत्ति को जब्त होने से बचाने के लिए इस जमीन को आपको ट्रांसफर किया गया? उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।

नवाब मलिक ने कहा: मलिक ने आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस ने सीएम रहते हुए मुंबई शहर को होस्टेज बनाकर रखा था। इससे जुड़ी और जानकारी कल सुबह 10 बजे दूंगा।