जम्मू-बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र राणा का निधन हो गया है। उन्होंने इस साल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नागरोटा सीट से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। बीजेपी के जब भी बड़े नेताओं का जिक्र होता था, देवेंद्र राणा की बात हर बार होती। इस बार भी जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ था, उनकी तरफ से पार्टी के लिए जोरदार प्रचार किया गया। उसी प्रचार के दम पर उन्होंने अपनी नगरोटा सीट से 30 हजार से भी ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की थी।
कौन थे देवेंद्र राणा?
जानकारी के लिए बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा 2011 में जम्मू संभाग के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं। 2014 में जम्मू संभाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केवल तीन सीट जीती थी जिसमें नगरोटा सीट से राणा ने जीत दर्ज की थी। फिर 2022 में देवेंद्र राणा बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बीजेपी ने खो दिया अपना सबसे पुराना कार्यकर्ता
सीएम उमर अब्दुल्ला के करीबी
बड़ी बात यह है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही देवेंद्र राणा का कद बढ़ता जा रहा था। साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव होने थे, देवेंद्र राणा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। ऐसा माना गया कि काफी कम समय में राणा बीजेपी हाईकमान के भरोसेमंद बन गए थे, जेपी नड्डा के साथ भी उनके काफी मधुर रिश्ते रहे।
बन सकते थे डिप्टी स्पीकर
हाल के दिनों में तो जम्मू-बीजेपी की एक बड़ी बैठक भी हुई थी जिसमें डिप्टी स्पीकर और विपक्ष का नेता चुना जाना था। सियासी गलियारों में ऐसी खबर थी कि देवेंद्र राणा का नाम भी उस रेस में काफी आगे थे। उसका एक कारण यह था कि वे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के काफी करीबी रहे और उनके कई पार्टियों के साथ अच्छे रिश्ते रहे। लेकिन अब वे उस पद पर पहुंच पाते, उससे पहले ही उनका निधन हो गया, दिवाली वाले दिन ही वे इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चले गए।