अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कामकाज संभालते ही अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर वहां से एक फ्लाइट भी वहां से रवाना हो चुकी है। रॉयटर्स ने बताया कि 205 भारतीय नागरिकों को लेकर C-17 विमान सैन एंटोनियो, टेक्सास से भारतीय समयानुसार सुबह करीब 3 बजे रवाना हुआ। ट्रंप के कार्यालय में वापसी के बाद निर्वासित होने वाला यह भारत से अवैध अप्रवासियों का पहला जत्था है। पिछले साल करीब 1100 अवैध अप्रवासियों को विशेष विमानों के जरिए भारत भेजा गया था।

इस सबके बीच पंजाब पुलिस ने लगभग 100 वांटेड क्रिमिनल्स का आपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया है, जिनमें से 20 के अमेरिका में छिपे होने का संदेह है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द ट्रिब्यून से कहा, “इस बात की संभावना कम है कि यह विमान पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में वांछित खतरनाक अपराधियों को लेकर आएगा लेकिन जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों और अपराधियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है, हम निर्वासन या प्रत्यर्पण की सुविधा के लिए आपराधिक फाइलों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।”

पंजाब पुलिस ने लगभग 100 वांटेड क्रिमिनल्स का आपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया

अधिकारी ने कहा, “काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा लगभग 100 अपराधियों की केस फाइल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।”

पढ़ें- 18 हजार भारतीयों पर लटकी डिपोर्टेशन की तलवार! भारत-अमेरिका के रिश्तों पर कितना असर डालेगा अवैध अप्रवासियों का मुद्दा? 

अधिकारी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यह घोषणा कि वे अपने देश की धरती का इस्तेमाल हिंसा के लिए नहीं होने देंगे, पंजाब पुलिस के लिए उत्साहजनक है क्योंकि हम सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू सहित वांछित अपराधियों के निर्वासन या प्रत्यर्पण की मांग कर रहे हैं। वह पंजाब से अवैध आव्रजन को बढ़ावा दे रहे हैं इसलिए हमने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए तुरंत केस फाइल तैयार की।”

अधिकारी ने कहा, “अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होने का मतलब है कि अमेरिका पंजाब में हिंसा फैलाने वाले और अमेरिका से गतिविधियां चलाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर सकता है।”

भारत के कई वांटेड क्रिमिनल्स अमेरिका में छिपे हैं

अमेरिका में मौजूद वांछित अपराधियों में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी अनमोल बिश्नोई भी शामिल है, जो खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। अन्य अपराधियों में हैप्पी पासिया, जो हाल ही में पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल था, ड्रग तस्कर सरवन भोला और गोपी नवांशहरिया शामिल हैं।

पंजाब पुलिस को अभी तक अमेरिका द्वारा विशेष सैन्य विमान से स्वदेश भेजे गए अवैध अप्रवासियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस अप्रवासियों की पहचान और निर्वासन प्रक्रिया के संबंध में विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ-साथ एनआईए के संपर्क में है।

अनुमान है कि अमेरिका में 725,000 अवैध भारतीय अप्रवासी हैं

भारत से लगभग 20,000 अवैध अप्रवासी हैं जिन्हें अमेरिकी आव्रजन अधिकारी निर्वासित करने के लिए तैयार हैं, अनुमान है कि अमेरिका में 725,000 अवैध भारतीय अप्रवासी हैं। वहीं भारत का कहना है कि वह सत्यापन के बाद अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को स्वीकार करने के लिए तैयार है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के दौरान कहा था, “अवैध आव्रजन अक्सर अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ा होता है। यह न तो वांछनीय है और न ही हमारी प्रतिष्ठा के लिए फायदेमंद है। अगर हमारे किसी नागरिक को अमेरिका में अवैध रूप से पाया जाता है और हम उनकी नागरिकता की पुष्टि करते हैं, तो हम उनके वैध भारत वापसी के लिए तैयार हैं।” पढ़ें- ट्रंप ने अवैध भारतीय अप्रवासियों को भेजा वापस, पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना