Roof Collapse in Delhi Airport Terminal 1: राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गई हैं जबकि कार और बाहर मौजूद 7 लोग घायल भी हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए लोगों के बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं अस्पताल में एक की मौत की खबर मिल रही है। स्थिति को देखते हुए दोपहर दो बजे तक के लिए टर्मिनल 1 से उड़ानें रोक दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं।
शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। जहां बारिश से दिल्ली की सड़कें लबालब भरी हुई नजर आ रही है। वहीं बारिश की वजह से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 की छत गिरने से कई गााड़ियां इसके चपेट में आ गईं। जानकारी के अनुसार सुबह 5.30 बजे यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की 3 दमकल गाड़ियां मौंके पर पहुंचीं।
वहीं घटना को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री राम मोहन नायडू भी नजर बनाएं हुए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनट-1 की छत गिरने की घटना पर मेरी नजर है। इस हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं बचाव कार्य अभी भी जारी है। छतिग्रस्त होने की वजह से एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल-1 से उड़ानों को अस्थाई तौर पर रोक दिया है। इसके साथ ही देश भर की 28 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।
वहीं पिछले दो दिनों से दिल्ली में चल रही तेज हवांए और बारिश के बीच जगह-जगह पर पानी जमा हुआ है। जबकि कई पेड़ भी गिरे हैं। इस कारण से कई सड़कों पर वाहनों के आवागम में परेशानी भी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन 29 और 30 जून को भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 जून को राजधानी के आसपास के इलाकों में तेज हवाएं के साथ गरज और चमक की बारिश होने की संभावना जताई है।
