दिल्ली में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल पति को महिला के विवाहोत्तर संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से गोद-गोदकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। अब पुलिस जांच में इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने महिला को और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद के तौर पर हुई है। जांच में पता चला है कि दिलशाद का पहले तार से गला घोंटा गया और उसके बाद उसे बर्फ तोड़ने के सूजे से करीब दर्जरभर बार वार कर बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया गया। दिलशाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में अपनी पत्नी बिल्किस के साथ रहता था।
दिलशाद शादी समारोह में पान का स्टॉल लगाता था, लेकिन कोई नौकरी नहीं करता था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी बिल्किस उससे नाराज रहती थी और दिलशाद को कोई नौकरी ढूंढने को कहती थी। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, बिल्किस ने बताया कि दिलशाद इस बात के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
पुलिस के अनुसार, बीते 6 सालों से बिल्किस का अली नामक युवक से विवाहोत्तर संबंध था। अली दिलशाद का चचेरा भाई भी है। पांच साल पहले दिलशाद को अपनी पत्नी के अली के साथ संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद वह दिलशाद ने पंचकुईया रोड से नंद नगरी में शिफ्ट हो गया था। करीब दो माह पहले बिल्किस ने अली को बताया कि दिलशाद उसके साथ मारपीट करता है और अली से दिलशाद की हत्या करने की बात कही।
पुलिस के अनुसार, अली ने इस काम में अपने दोस्त रोहित को भी एक लाख रुपए का लालच देकर साथ मिला लिया। 27 दिसंबर को अली और रोहित ने दिलशाद को द्वारका के सेक्टर 14 में काम दिलाने के बहाने बुलाया। जहां दोनों ने मिलकर दिलशाद की हत्या कर दी।
इसके बाद बिल्किस ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी, लेकिन बुधवार को पुलिस को दिलशाद की हत्या के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने बिल्किस से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर बिल्किस ने सच्चाई उगल दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
