Weather Forecast Today, 01 January 2026: नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के बड़े हिस्से में सर्दी का असर तेज होने वाला है। 2 जनवरी से उत्तर भारत में घना कोहरा, ठंडे दिन और कुछ राज्यों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कई इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता कम रहेगी और यातायात प्रभावित हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 1 और 2 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी। मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है और ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं।
मध्य भारत के राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ठंड का असर रहेगा और सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं पश्चिम और दक्षिण भारत में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क और सामान्य बना रहेगा। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना कम है, हालांकि रातें ठंडी रह सकती हैं।
जम्मू और कश्मीर का मौसम कैसा रहेगा?
जम्मू-कश्मीर में आज और कल पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। IMD के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रह सकती है, और ठंड कड़ी रहेगी। Visibility कम बनी रह सकती है विशेषकर सुबह-शाम में।
यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया
यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, बांदा समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। इससे गलन तेज हो गई है और विजीबिलिटी भी घट गई है।
राजस्थान में बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ी
नए साल 2026 की शुरुआत राजस्थान में मौसम के तीखे मिजाज के साथ हुई है। प्रदेश के कई इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और धार दे दी है, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ गई है।
बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री को बढ़ोतरी हुई है। दिन में धूप निकली है। इससे ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
नए साल के पहले ही दिन दिल्ली की एक्यूआई 371 दर्ज
नए साल के पहले ही दिन दिल्ली की हवा बेहद खराब रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। आनंद विहार और रोहिणी समेत कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।
यूपी के गोरखपुर में घना कोहरा छाया रहा
यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नए साल के पहले दिन गोरखपुर में घना कोहरा छाया रहा। तापमान काफी नीचे गिर गया है। इससे गलन बढ़ गई है।
दिल्ली की हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ हो गई
राजधानी दिल्ली की हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ हो गई; राजधानी में शीतलहर और कोहरे के साथ नए साल की पहली सुबह हुई।
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
कन्याकुमारी में साल 2026 का पहला सूर्योदय कोहरे के बीच हुआ
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में साल 2026 का पहला सूर्योदय कोहरे के बीच हुआ। इस दौरान समुद्र के ऊपर सूर्य की लालिमा झलक रही थी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कड़ाके की ठंड
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में कोहरे की हल्की चादर छाई हुई है। इससे दृश्यता भी कम हो गई है।
बारिश से मुंबई में प्रदूषण का स्तर कम हुआ
मुंबई के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह हल्की बारिश से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। लोअर परेल और वालकेश्वर इलाके में भोर से ही बारिश हो रही है।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी, घने कोहरे और शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। कई शहरों में तापमान और गिर सकता है।
