Weather Forecast Today, 01-02 January 2026: नव वर्ष 2026 की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और ठिठुरन के साथ हुई है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम बुधवार सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर में लिपटे रहे, जिससे दृश्यता कई इलाकों में 50 मीटर तक गिर गई। दिल्ली में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते छह साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे का असर हवाई और सड़क यातायात पर भी दिखा। दिल्ली एयरपोर्ट पर दर्जनों उड़ानें प्रभावित रहीं। इसी बीच ठंड और धुंध के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा भी बेहद खराब रही, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहे।
राजस्थान के कई शहरों में भी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है, जहां करौली राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। अलवर, दौसा, चूरू और भीलवाड़ा में भी तापमान एकल अंक के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी दी है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों – जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड – में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। नए साल के शुरुआती दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में ठंड, कोहरा और हल्की बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
यूपी के गोरखपुर में घना कोहरा छाया रहा
यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नए साल के पहले दिन गोरखपुर में घना कोहरा छाया रहा। तापमान काफी नीचे गिर गया है। इससे गलन बढ़ गई है।
दिल्ली की हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' हो गई
राजधानी दिल्ली की हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' हो गई; राजधानी में शीतलहर और कोहरे के साथ नए साल की पहली सुबह हुई।
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
कन्याकुमारी में साल 2026 का पहला सूर्योदय कोहरे के बीच हुआ
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में साल 2026 का पहला सूर्योदय कोहरे के बीच हुआ। इस दौरान समुद्र के ऊपर सूर्य की लालिमा झलक रही थी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कड़ाके की ठंड
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में कोहरे की हल्की चादर छाई हुई है। इससे दृश्यता भी कम हो गई है।
बारिश से मुंबई में प्रदूषण का स्तर कम हुआ
मुंबई के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह हल्की बारिश से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। लोअर परेल और वालकेश्वर इलाके में भोर से ही बारिश हो रही है।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी, घने कोहरे और शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। कई शहरों में तापमान और गिर सकता है।

