Swati Maliwal Arrives Delhi CM Atishi Residence: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को प्रदूषित पानी की बोतल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पानी को सीएम आवास के चारों तरफ फेंका। उन्होंने दावा किया कि यही पानी दिल्ली के लोगों को सप्लाई किया जा रहा है।
स्वाति ने कहा कि 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा… वो काला पानी जो मैं लेकर आई हूं-उसको लेकर उन्हें कोई शर्म नहीं है, क्या दिल्ली इसे पिएगी? मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी- ये तो बस एक नमूना था। अगर पंद्रह दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी।
आतिशी ने कहा कि मैं ये पानी उनके लिए छोड़ रही हूं। वो इस पानी से नहा सकती हैं, इस पानी को पी सकती हैं या अपने पापों को धो सकती हैं… छठ पूजा आ रही है। आज गोवर्धन पूजा थी, कल दिवाली थी और दिल्ली का ये हाल है… कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? मुख्यमंत्री जल मंत्री भी हैं। क्या उनका काम सिर्फ हर दिन दस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मजाक उड़ाना है?”
इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि वह अपने पानी के बिल न भरें, 2025 में उनकी सरकार आने पर वह सभी बिलों को माफ कर देंगे। दरअसल, अरविंद केजरीवाल शनिवार संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइवरों और परिवहन एसोसिएशन के लोगों से मिले। यहां उन्होंने कहा कि एलजी पर गलत पानी के बिल भेजने का आरोप लगाया और कहा कि लोग पानी का बिल न भरें।
केजरीवाल ने कहाकि मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूं। अपने करियर की शुरुआत में टाटा के साथ काम किया। जैसा कि आपने पूछा था, हमने इस ट्रांसपोर्ट नगर के बुनियादी ढांचे को बदल दिया। मैं कोई राजनेता नहीं हूं, मैं सिर्फ़ काम की राजनीति जानता हूं। मैंने बिजली और पानी के बिल माफ़ किए। इसलिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। दिल्ली में गलत पानी के बिल माफ करेंगे। बकाया बिलों का भुगतान न करें, जब हमारी सरकार फिर से बनेगी तो मैं सभी पानी के बिल माफ़ कर दूंगा। मैंने पहले भी ऐसा किया है, फिर से करूंगा।