Delhi Violence: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सीएए विरोधी हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया गया। 33 वर्षीय शाहरुख को इसके बाद दिल्ली लाया गया। उसे आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय में रखा गया है। शाहरुख के बारे में जो जानकरी सामने आ रही है उसके मुताबिक वह कॉलेज ड्रॉप आउट है और उसे मॉडलिंग करने का शौक है। यही नहीं वह चीनी सोशल मीडिया वीडियो एप Tik Tok पर भी वीडियो बनाता है।
शाहरुख को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस शाहरुख के परिवार के सदस्यों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो फरार हैं।शाहरुख ने जाफराबाद-मौजपुर रोड पर 24 फरवरी को अपना तमंचा पुलिसकर्मी पर तान दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। बताया गया कि इस शख्स ने तीन राउंड फायर किया था।
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम ब्रांच) एके सिंघला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तारी से पहले शाहरुख वहां से भी भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब उसे दिल्ली लाया गया है। हम हिंसा के दौरान उसके द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस्तेमाल की गई पिस्तौल अच्छी क्वॉलिटी की थी। उसने तीन राउंड फायर किए। वह विरोध प्रदर्शन में अकेले गया था।’
उन्होंने आगे बताया ‘शाहरुख का कहना है कि उसने गुस्से में फायरिंग को अंजाम दिया। शाहरुख पर कोई आपराधिक मामला नहीं है लेकिन उसके पिता पर नॉर्कोटिक्स और जाली नोट से जुड़ा मामला दर्ज है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।’
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली हिंसा के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने एवं विश्वास बहाली के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं और 120 से अधिक एफआईआर दर्ज करने के साथ काफी संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि दिल्ली में हुई हिंसा में अबतक 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

