Delhi Violence News, Delhi Riots News, Delhi CAA Protest Latest News Updates: दिल्ली हिंसा से जुड़े मामलों में पुलिस अब तक 436 केस दर्ज कर चुकी है। इनमें से 45 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए। वहीं, 1427 लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में रखा गया है। दूसरी ओर हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।
शाहरुख पर दंगों के दौरान 3 राउंड फायरिंग करने का आरोप है। शाहरुख ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी, जिसके चलते वह दिल्ली हिंसा का चेहरा बन गया था। पुलिस ने शाहरुख पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
नागरिकता संशोधन कानून और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन के लिए मंगलवार को रामलीला मैदान जा रहे 185 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को दिल्ली के अलग अलग स्थानों से हिरासत में लेकर थानों में ले जाया गया है। पुलिन ने कहा कि छात्रों के पास मार्च की इजाजत नहीं थी। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा, “हमने 27 फरवरी को अनुमति के लिए आवेदन किया था। हमें सोमवार को सूचित किया गया था कि इजाजत रद्द कर दी गई है। आखिरी मिनट पर हमें इसकी जानकारी दी गई।”
