संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच तीन दिन पहले हुई झड़प ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। इसमें 34 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी की भी हत्या हुई है। आप पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगे भड़काने के आरोप लग रहे हैं। उस पूरे मामले पर ताहिर हुसैन के एक पड़ोसी का कहना है कि उसके समर्थक 8 घंटे तक करते रहे गोलीबारी और पत्थरबाजी करते रहे। पड़ोसी ने आरोप लगाया कि समर्थकों ने बेटी की शादी के समारोह को भी बर्बाद किया।

एक तरफ जहां ताहिर हुसैन अपने ऊपर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं तो दूसरे तरफ उनके पड़ोसी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ताहिर के एक पड़ोसी ने कहा है कि आप पार्षद के समर्थक जबरन उनके घर में घुसे और सबकुछ जला दिया। मेरी बेटी की शादी समारोह 25 फरवरी को था। जब हलवाई खाना बना रहे थे तो उनपर अटैक कर दिया गया। आप नेता के नेतृत्व में लगभग 300 से 500 उपद्रवियों ने आगजनी, पथराव और पेट्रोल बम फेंके।’

एक रिश्तेदार ने कहा ‘उन्होंने उस दिन सबकुछ जला दिया। समर्थक 8 घंटे तक गोलीबारी और पत्थरबाजी करते रहे। ताहिर हुसैन अपने समर्थकों के साथ घर पर ही मौजूद था और उसका यह दावा करना कि उनके घर को दंगाईयों ने कब्जा लिया था यह सरासर गलत है।’ बता दें कि ताहिर हुसैन की बिल्डिंग से कथित तौर पर कई सारे पेट्रोल बॉम्ब, एसिड बोतल और पत्थर आदि बिखरे हुए मिले हैं।

बता दें कि उन्मादी भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी और स्थानीय लोगों तथा पुलिसर्किमयों पर पथराव किया। दंगा प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग और शिव विहार शामिल हैं।

दिल्ली हिंसा से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें