दिल्ली में आज से विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। यह पहला ही सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में सियासी जंग देखने को मिल सकती है। इस पहले सत्र की सबसे बड़ी हाईलाइट वो सीएजी रिपोर्ट रहने वाली है जिसे बीजेपी ने पेश करने का वादा किया था। उस रिपोर्ट को लेकर भी बीजेपी-आप में लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है।
सत्र के पहले दिन क्या होगा?
जानकारी के लिए बता दें कि पहले दिन सबसे पहले सभी विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा, प्रोटम स्पीकर अरविंद सिंह लवली सभी विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। उसके बाद एलजी वीके सक्सेना का एक संबोधन होगा जिसको लेकर कयास लग रहे हैं कि पिछली आप सरकार की विफलताओं का जिक्र हो सकता है। उस संबोधन को लेकर भी चर्चा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा हंगामा किया जा सकता है।
वैसे एक तरफ सीएजी रिपोर्ट को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को भी निशाना साधने का मौका मिल चुका है। असल में अभी तक महिला सम्मान योजना का पैसा महिलाओं तक नहीं पहुंचा है, पूर्व सीएम आतिशी ने इसे वादा खिलाफी करार दिया था। उनका साफ कहना है कि बीजेपी सरकार बनाने के बाद भी सिर्फ बहाने बना रही है। दूसरी तरफ सीएम रेखा ने दो टूक कहा है कि बीजेपी अपने सारे वादे पूरे करेगी। पूरी प्लानिंग के साथ महिला सम्मान योजना को शुरू किया जाएगा।
एक्शन मोड में रेखा सरकार
वैसे दिल्ली में इस समय रेखा सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं। उनकी तरफ से राजधानी में आयुष्मान योजना को पहले ही हरी झंडी दिखा दी गई है, इसके अलावा शनिवार को सभी मंत्रियों ने जमीन पर उतर स्थिति का जायजा लिया है। प्रवेश वर्मा ने तो कई इलाकों में सड़क निर्माण के आदेश दिए हैं, यहां तक कहा है कि सीवर को तोड़ने की जरूरत नहीं है।