Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है, इस सत्र में कई बड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। 24 फरवरी से शुरू हो रहे इस सत्र में सबसे बड़ा वो सीएजी रिपोर्ट रहने वाली है जिसे बीजेपी सरकार विधानसभा के पटल पर रखेगी। यह मायने इसलिए रखता है क्योंकि चुनाव में भी बीजेपी ने इसी मुद्दे को सबसे बड़ा बनाया था और इसी के दम पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
विधायक दल की बैठक में क्या होगा?
अब आज रविवार को इसी कड़ी में बीजेपी की विधायक दल की अहम बैठक होनी है, उसमें ही आगे की रणनीति पर चर्चा का जाएगी। सदन में किन मुद्दों को उठाना है, किस तरीके से सदन को चलाना है, हर बात पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि सत्र के पहले दिन तो शपथ ग्रहण होना है, सभी नए विधायक शपथ लेंगे। दूसरे दिन से सत्र शुरू होगा जब एलजी वीके सक्सेना का भाषण होगा।
पहले सत्र में हंगामे के आसार क्यों?
उस भाषण को लेकर भी ऐसे कयास लग रहे हैं कि वीके सक्सेना पिछली आप सरकार को घेर सकते हैं, ऐसे में हंगामे के पूरे आसार हैं। उसके बाद सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी जिसमें आप सरकार के ही कथित भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा होगा। बताया जा रहा है कि कथित शराब घोटाले को लेकर भी उस रिपोर्ट में काफी कुछ होगा। अब उस रिपोर्ट पर भी हंगामा होना तय माना जा रहा है।
वैसे दिल्ली में इस समय रेखा सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं। उनकी तरफ से राजधानी में आयुष्मान योजना को पहले ही हरी झंडी दिखा दी गई है, इसके अलावा शनिवार को सभी मंत्रियों ने जमीन पर उतर स्थिति का जायजा लिया है। प्रवेश वर्मा ने तो कई इलाकों में सड़क निर्माण के आदेश दिए हैं, यहां तक कहा है कि सीवर को तोड़ने की जरूरत नहीं है।